तखतपुर
ब्यूरो –

सूर्यवंशी समाज के द्वारा संत सहसराम मोहरसाय मेला रतनपुर में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव आशीष सिंह ठाकुर आज अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।सूर्यवंशी समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आज आदर्श विवाह के द्वारा तीन जोड़े विवाह बंधन में बंधे।

रतनपुर में सूर्यवंशी समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संत सहसराम मोहरसाय मेले में आज अंतिम दिन प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव आशीष सिंह ठाकुर मिखय अतिथि के रूप के उपस्थित हुए।मेले का शुभारम्भ सूर्यवंशी समाज के पंचदेव पूजन के साथ हुआ। स्वागत के बाद उद्बोधन में क्रम में मुख्य अतिथि आशीष सिंह ठाकुर ने कहा कि इस आयोजन से हमारे समाज को मोहरसाय के जीवन चरित को और जानने का अवसर मिला है।उनके संदेश और उनकी जीवन शैली आज भी हमारे समाज मे प्रासंगिक है।यहां विवाह बंधन में बंधे सभी नवविवाहितों को उनके गृहस्थ जीसान के लिए मेरी ओर हार्दिक शुभकामनाये और आशीर्वाद है।इसकेबाद समाज की ओर से मुख्य अतिथि कें हाथो समाज से मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि आशीष सिंह को समाज की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।वही प्रदेश सचिव सिंह ने नव विवाहित जोड़ो को गुलदस्ता भेंट कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

ज्ञातव्य है कि रतनपुर में सूर्यवंशी समाज द्वारा संत मोहरसाय की स्मृति में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया था ।जो 19 से 21 मार्च तक चला ।इसमे आज अंतिम दिन पीसीसी सचिव आशीष सिंह शामिल हुए ।
