सर्व सेन समाज के सम्मेलन में समाज के इतिहास पर हुई चर्चा।

  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

बिलासपुर

ब्यूरो

सर्व सेन समाज का सम्मेलन महापद्मनंद कम्युनिटी एसोसिएशन के तत्वावधान में श्रीवास समाज भवन बिलासपुर में संम्पन्न हुआ।इसके मुख्य अतिथि संगठन के महासचिव अवधराज नंद थे।इसका उद्देश्य श्रीवास समाज के सामाजिक योगदान को समाज के युवाओ और अन्य लोगो तक पहुंचाना था।

आल इंडिया महापद्मानंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन के तत्वाधान में 15 मार्च 2021 दिन मंगलवार को श्रीवास समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया । इसका मुख्य उद्देश्य पूरे भारत के सभी राज्यों में नाई समाज को एकजुट करना है तथा सामाजिक, शैक्षिक, राजनैतिक विकास के लिए प्रतिबद्धता जगाने के साथ समाज मे नाई समाज के योगदान के इतिहास को बताना और जन जन तक पहुंचाना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अवधराज नंद ने नाई समाज के गौरवशाली इतिहास पर भी विस्तार से प्रकाश डाला ,और बताया कि जब भारत भूमि खंड -खंड में विभाजित हो रही थी , तब समाज में अखंडता लाने का जिम्मा महान शासक महापद्मानंद ने उठाया।तब से लेकर अब तक नाई समाज ने भारत के विकास में अन्य समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता आ रहा है।, लेकिन अन्य समाजों की तुलना में नाई समाज का विकास काफी पिछड़ गई है, इसके समाधान पर विस्तृत चर्चा हुई। जिसके नाम से यह सामाजिक संगठन वर्तमान में पूरे देश में क्रांति लाने कि दिशा में कार्य कर रहा है।

यह रहे उपस्थित

कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री त्रिलोक चंद श्रीवास, प्रांतीय अध्यक्ष सर्व सेन नाई समाज छत्तीसगढ़ ने किया ।कार्यक्रम में शीर्ष पदाधिकारी गण मे मुन्ना श्रीवास, संभागीय अध्यक्ष , राजू श्रीवास , रामकुमार श्रीवास , महेश श्रीवास , राजकुमार श्रीवास , सुरेन्द्र श्रीवास , मुकेश श्रीवास ,नरेंद्र श्रीवास ,बबलू श्रीवास , अमित श्रीवास , बसंत श्रीवास , मनोज श्रीवास, नवीन श्रीवास ,लक्ष्मण श्रीवास, राकेश श्रीवास ,आशीष श्रीवास,लक्ष्मी श्रीवास, नरेंद्र श्रीवास बिशेषर श्रीवास रेशमलाल श्रीवास, सूरज श्रीवास राहुल श्रीवास प्रमोद श्रीवास तखतपुर इकाई अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास तथा बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *