मुंगेली
महेश कश्यप – भारतीय जनता पार्टी मुंगेली ग्रामीण मण्डल के बूथ,शक्तिकेन्द्र व मण्डल पदाधिकारियों की बैठक जिले के सह प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने मण्डल प्रभारी पूर्व विधायक विक्रम मोहले के साथ ली।

जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में जिला भाजपा सह प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि बूथ या वार्ड में कार्य करने वाला कार्यकर्ता ही आगे बढ़कर बड़ा नेता बनता है और पार्टी को आगे बढ़ाता है। मतदाताओं से सीधा संपर्क हमारे बूथ के कार्यकर्ताओं का ही होता है। भारतीय जनता पार्टी में इसी कारण बूथ के कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण माना जाता है। श्री शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे संगठन का कार्य तन मन धन लगाकर करें। जिला सह प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठनात्मक कार्यों में एक एक कार्यकर्ता अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें। पार्टी के कार्यक्रमों का बूथ,शक्तिकेन्द्र व मण्डल स्तर पर कुशल क्रियान्वयन करें। पार्टी के 6 कार्यक्रमों का आयोजन हर बूथ में करें। जिला स्तर से मण्डल व मण्डल से शक्तिकेन्द्र फिर शक्तिकेन्द्र से बूथ स्तर तक पदाधिकारी दौरा कर पार्टी को सक्रिय बनाएं रखें। मोर्चा व प्रकोष्ठों की घोषणा शीघ्र करने का निर्देश दिया। मण्डल प्रभारी एवं पूर्व विधायक विक्रम मोहले ने ग्रामीण मण्डल के कार्यकर्ताओं का वृत्त लिया। इससे पूर्व मुंगेली ग्रामीण मण्डल भाजपा अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने स्वागत भाषण में मण्डल की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन शंकर सिंह ने एवं आभार महामंत्री राजीव श्रीवास ने किया।

यह रहे उपस्थित
बैठक में प्रमुख रूप से जिला संगठन के सह प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ,मंडल के प्रभारी विक्रम मोहले,मंडल के अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर, कृष्ण कुमार तिवारी, लोकनाथ सिंह ,मानस सिंह बैस,मनी सिंह,विनय पांडेय,शैलेन्द्र तिवारी,महामंत्री द्वय राजीव श्रीवास, नितेश भारद्वाज,दानी साहू , बबली चंद्राकर, पंकज सिंह, जीवन पटेल, प्रफुल्ल शुक्ला, जितेंद्र दिवाकर, सरस्वती ठाकुर, लक्ष्मी ठाकुर, रजनी यादव, अनामिका श्रीवास, दुर्गा साहू, उमाशंकर बघेल, बराती साहु ,केशव साहू , गणपत साहू , शिव कुमार पटेल, चंद्रेश पटेल, डॉ सुरेश, धर्मेंद्र सिंह ,संतु सिंह ,ताराचंद टंडन, डॉ जोशी,राजेस्वर टंडन के साथ ही ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।