बिलासपुर
ब्यूरो –
फिल्मों और फिल्मी कलाकारों के लिए लोगो मे गजब का आकर्षण देखने को मिलता है।इस क्षेत्र में देश के हर क्षेत्र से युवक युवतियां काम कर अपना और अपने क्षेत्र नाम रोशन कर रहे है।इसी कड़ी मे तख़तपुर का एक युवक भी शामिल होने जा रहा है।तख़तपुर के इस युवक को बॉलीवुड फिल्म में प्रमुख पात्र का अभिनय करने का अवसर मिल रहा है।अभी यह युवा इंदौर में फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त है।उसकी यह फ़िल्म मई जून तक देश भर में एक साथ प्रदर्शित होगी।
फिल्मों में काम करने का सपना हर युवा कभी न कभी देखता है।लेकिन इसे पूरा करने के लिए एक जुनून की आवश्यकता होती है।छत्तीसगढ़ के तख़तपुर क्षेत्र के छोटे से गाँव पड़रिया से संबंधित और तखतपुर में रहने वाले युवक ज्ञानदीप पांडेय उर्फ दीप पांडेय को भी बॉलीवुड की फ़िल्म में काम करने का अवसर मिला है। दीप पांडेय ने बताया कि उसे बॉलीवुड के की फ़िल्म ‘ पैशन फ़ॉर खजाना ‘ में प्रमुख भूमिका निभाने का अवसर मिला है।इस फ़िल्म की शूटिंग देश के अलग अलग लोकेशन्स में कई जा रही है।इसके अलावा यह इसके कुछ हिस्से की शूटिंग मलेशिया में भी किया जाएगा। फिलहाल वह इंदौर में फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त है।अपनी इस फ़िल्म के बारे में उसने बताया कि यह फ़िल्म पूरी तरह बनकर मई जून तक देश के 2000 थिएटर में एक साथ रिलीज किया जाएगा ।इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर ओम त्रिपाठी है और स्वयं ज्ञानदीप इस फ़िल्म के को-प्रोड्यूसर भी है।यह एक कॉमेडी से भरपूर एक्शन फ़िल्म होगी।ओम त्रिपाठी, तृषा ठाकुर, प्राची बघेल के अलावा बॉलीवुड से राजू खेर भी काम कर रहे है।फ़िल्म की पटकथा ‘ढोल’ फ़िल्म की कहानी लिखने वाले दिग्विजय सिंह ठाकुर ने लिखी है।डायलाग कपिल शर्मा के डायलाग राइटर एकाग्र शर्मा नें लिखे है।
पिछले साल तक राजनीतिक में भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने वाले ज्ञानदीप का यह जुनून ही है जो बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का अवसर मिला है।इसके लिए उसने अपना वजन लगभग आधा कर लिया है।इसके लिए उसने कड़ी मेहनत के साथ खान पान में अत्यधिक नियंत्रण रखा है।जिससे उसे फिट और फिल्मी काया मिल सके।इसके पूर्व ज्ञानदीप ने एक छत्तीसगढ़ी एल्बम में भी काम किया है।अब वह बॉलीवुड में अपना हुनर दिखाकर छत्तीसगढ़ के उन चुनिंदा कलाकारों में शामिल हिनेन्ज रहे हैं ,जिन्हें मुम्बईया फ़िल्म इंडस्ट्री में काम कर प्रदेश का मान बढ़ाया है।