विजयपुर किला में लगातार जारी है ,स्वच्छता मिशन, प्लास्टिक मुक्त भारत की ओर बढ़ा रहे कदम।

तखतपुर

ब्यूरो –

तख़तपुर के विजयपुर में क्षेत्र के नव युवकों और जन प्रतिनिधियों द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान अनवरत जारी है।इसके तहत विजयपुर किला के आस पास के क्षेत्र की सफाई कर प्लास्टिक मुक्त भारत के अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है।एक बार फिर क्षेत्र के यूवाओ और जनप्रतिनिधियों ने यहाँ साफ अभियान चलाया।

तख़तपुर क्षेत्र में शक्ति स्थल के रूप में प्रसिद्ध और ऐतिहासिक स्थल विजयपुर में क्षेत्र के युवाओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाते हुए नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के काम को आगे बढ़ाया जा रहा है। लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत ग्राम- विजयपुर सहित आस-पास के गाँव के युवा साथिओं द्वारा एक वृहद स्वच्छ्ता अभियान चलाया जा है ।इसका मुख्य उद्देश्य पालीथीन या प्लास्टिक मुक्त भारत बनाना/ प्लास्टिक का कम से कम उपयोग हो इसका प्रचार प्रसार करना तथा लोगों कोM इसके प्रति प्रेरित करना साथ गंदगी मुक्त विजयपुर के तहत स्वच्छ्ता के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए आम जनमानस को प्रेरित करना।।
इस अभियान में बड़ी संख्या में युवा साथी जुड़ रहें है, और अभियान को सफल बना रहे हैं लगातार पांच सप्ताह हर सप्ताह के रविवार को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक 2 घण्टे का यह स्वच्छ्ता अभियान चलता है। इस तरह पुरे मंदिर परिशर को प्लास्टिक मुक्त किया जा रहा है। साथ ही डस्टबिन की व्यवस्था भी किआ गया है ताकि कचड़ा डस्टबिन में डाल सकें और गंदगी न फैले। आगे यह अभियान और भी आस-पास के गांवों में किआ जायेगा और लोगो को स्वच्छ्ता के प्रति प्रेरित किआ जायेगा।
इस स्वच्छ्ता अभियान में मुख्य रूप से संतोष कश्यप ज.प., दिनेश साहू,अंकित मिश्रा, सुनील साहू, नितिन तिवारी,मदन कश्यप,रवि कांत ,सतीश, संजय ओम प्रकाश ,योगेन्द्र कश्यप एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *