मुंगेली
ब्यूरो –
मुंगेली जिले के जरहगांव थाना क्षेत्र के सेमरसल मेले में खुले आम जुआ चलाया जा रहा है।कोई शिकायत करे तो दिखावे की कार्यवाही के लिए पुलिस पकड़कर लाती है लेजिन 3000 लेकर छोड़ देती है।वही खेलाने वालो का कहना है कि पुलिस से एक टेबल लगाने की बात हुई थी।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2021/02/Screenshot_20210213-131431_Video-Player-edited.jpg)
सेमरसल मेले में पुलिस के संरक्षण में जुआ का खेल खिलाया जा रहा है।पुलिस 3000 लेकर जुआरियों को छोड़ रही है।सेमरसल मेले में तीन पत्ती और अन्य प्रकार के जुए पर खुले आम दांव लगवाया जा रहा है।लोग खुले आम इन टेबलों पर जाकर दांव लगा रहे है।इसे रोकने के लिए जिम्मेदार पुलिस ही ऐसे लोगो को संरक्षण दे रही है बदले में पुलिस की जेब मे तीन हजार जा रहे है।एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस तीन पत्ती खेलाने वाले को पकड़ कर लायी तो,मगर शाम तक उसे तीन हजार लेकर छोड़ भी दिया।जब पकड़े गए व्यक्ति से पूछा गया कि आपको तो पुलिस लेकर गयी थी कैसे छूट गए ।तो उसका कहना था कि तीन हजार लेकर छोड़ दिया ।वही एक अन्य व्यक्ति का कहना है कि एक टेबल लगाने की बात हो गयी थी। मगर अब 3000 मांगते है ।जुआ एक्ट में तो ऐसे ही जमानत पर छूट जाएंगे इतना पैसा क्यों दें। इसी से समझा जा सकता है कि पुलिस के ही संरक्षण में ही सेमरसल मेले में खुले आम जुआ खेलाया जा रहा है।इस विषय मे अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई ।तो एसडीओपी साधना सिंह ने छूट्टी में होने का हवाला देते हुए टी आर पटेल को प्रभार देने की बात कही ।वही जब टी आर पटेल से बात की गई तो उनका कहना था कि मुझे जरहगांव क्षेत्रका प्रभार नही दिया गया है।आप एडीशनल एस पी से बात कर लें।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2021/02/Screenshot_20210213-131328_Video-Player-1024x593.jpg)
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सी डी तिर्की का कहना है कि पुलिस कार्यवाही कर रही होगी।जुआ एक्ट में मुचलके में छूट जाते इसलिए छोड़ दिये होंगे। फिर भी मैं दिखवाता हूँ और मना करता हूँ।
देखें वीडियो