भ्रष्टाचार की आरोपी एसडीएम करेगी जज से शादी!

बिलासपुर

ब्यूरो

राजस्थान में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बना हुआ है।इस शादी की दुल्हन एक विचाराधीन बंदी है जबकि दूल्हा एक जज है।आरोपी दुल्हन प्रशासनिक अफसर होने के साथ पिछले 29 दिन से जेल में है और शादी के लिए जमानत पर बाहर आएगी।शादी के 5 दिन बाद फिर उसे जेल दाखिल कर दिया जाएगा।

आपने फ़िल्म जॉली एलएलबी 2 देखी होगी उसमें एक मुस्लिम विचाराधीन बंदी को शादी के लिए पैरोल पर छोड़ा जाता है।उसके बाद जेल ले जाते समय उस बंदी का एनकाउंटर कर दिया जाता है,और दूल्हा दुल्हन अलग हो जाते है। कुछ इसी तरह की शादी राजस्थान में भी होने जा रही है।इस शादी की चर्चा पूरे देश मे हो रही है।इस शादी में भी एक विचाराधीन बंदी को शादीके लिए 10 दिनों की सशर्त जमानत दिया गया है।फर्क यह है कि इसमे दूल्हे को नही दुल्हन को शादी के लिए जमानत दिया गया है।लेकिन इसमे शादी के 5 दिन बाद दुल्हन को फिर से जेल दाखिल कर दिया जाएगा।इस शादी में एक अनोखापन यह भी है कि जहां दुल्हन विचाराधीन बंदी है वही होने वाला दूल्हा कोई और नही एक न्यायाधीश यानी कि जज है।राजस्थान की पिंकी मीणा पिछले 29 दिनों से दौसा जेल में भ्रष्टाचार के आरोप बंद थी,जिसे हाइकोर्ट ने आज 10 दिन की सशर्त जमानत दे दी है।16 फरवरी को शादी हो जाने के बाद 21 फरवरी को पिंकी को फिर से जेल में दाखिल होना पड़ेगा।

क्यों है पिंकी मीणा जेल में

राजस्थान के दौसा जिले का बांदीकुई उस समय चर्चा में आ गया जब यहां की एसडीएम पिंकी मीणा को 10 लाख रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया।इस जिले में एक साथ दो एसडीएम पर एसीबी ने कार्यवाही की थी ।13 जनवरी को जहाँ दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल को 5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।वही इस शादी के लिए चर्चित पिंकी मीणा जो कि बांदीकुई एसडीएम के पद पर थी, को 10 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया था।यह रिश्वत भारतमाला परियोजना के तहत बन रही दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे बना रही कंपनी से मांगी गई थी ।इन्होंने काम मे किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नही करने के लिए कंपनी के अधिकारियों पर दबाव बनाकर पैसे मांगे थे। नही देने पर तरह तरह की अड़चने उत्पन्न कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *