रायपुर
ब्यूरो –

रायपुर मुख्यालय कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस सेवादल रायपुर का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक लालजी भाई देसाई ने कहा भाजपा,आर एस एस राष्ट्रवाद के नाम पर देश को बाँटने में लगी है, और कांग्रेस ज़हर निकाल कर अमृत बाटने में लगी है।उन्होंने कहा वो डण्डे से तोड़ेंगे,हम झण्डे से जोड़ेंगे । सेवादल कांग्रेस नेताओ को अब सैल्यूट नहीं करेगा अब हमारी भूमिका जनता के बीच काम करने वाले संगठन की होगी । अब प्रशिक्षण और संगठन में विस्तार पर जोर रहेगा वर्तमान में देश भर में सेवादल के तीन लाख सत्तर हजार सदस्य है ।

कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारंभ वंदे मातरम गीत व महात्मा गांधी जी व सेवादल के संस्थापक डॉ नारायण सुब्बाराव हार्डिकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया ।इस अवसर पर राष्ट्रीय मुख्य संगठक श्री लालजी भाई देसाई ,प्रदेश महासचिव चन्द्र शेखर शुक्ला,प्रवक्ता महेन्द्र छावड़ा अध्यक्ष अल्पसंखियक आयोग ने भी संबोधित किया ।राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने सेवादल के परम्परा गत गीत व आकर्षण जयहिन्द व वन्दे मातरम् ताली से सब का दिल जीत लिया । सम्मेलन में सभी संभागों के सेवादल पदाधिकारियों के द्वारा संगठनात्मक कार्यों की रिपोर्ट पेश की गई सम्मेलन के द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय मुख्य संगठक लालजी भाई देसाई के द्वारा प्रदेश सेवा दल के सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के प्रश्नों का उत्तर देने हेतु राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,प्रदेश प्रभारी प्रताप नारायण मिश्रा, राष्ट्रीय सचिव अशोक राज आहूजा को अधिकृत किया गया ।

सम्मेलन में स्वागत संबोधन प्रदेश मुख्य संगठक अरुण ताम्रकार के द्वारा दिया गया उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवादल के संगठनात्मक एवं सेवा कार्यों की रिपोर्ट पेश की । सम्मेलन का सफल संचालन प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रभारी महामंत्री संतोष पांडेय एवं कम्युनिकेशन टीम के द्वारा किया गया ।आभार प्रदर्शन प्रदेश महिला संगठन मंजू लता आनंद के द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सेवादल मुख्य संगठक अरुण ताम्रकार ने राष्ट्रीय मुख्य संगठक लालजी भाई देसाई को शॉल श्रीफल स्मृति चिन्ह चरखा भेंट किया गया। इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय सचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी प्रताप नारायण मिश्र ,विशिष्ट अतिथि प्रदेश के पूर्व विधायक,राष्ट्रीय सचिव चंद्र प्रकाश बाजपेयी,राष्ट्रीय सचिव अशोक राज आहूजा,पूर्व प्रदेश मुख्य संगठक चैन सिंह सामले का भी शॉल श्री फल भेंट कर अभिनंदन किया गया।उक्त अवसर पर प्रदेश,ज़िला व ब्लाक से सेवादल,महिला सेवादल,यंग ब्रिगेड के भारी संखिया में पदाधिकारी गण उपस्थित रहे राष्ट्रीय गान व जोशीले जय घोष से कार्यक्रम समाप्त हुआ ।