बिलासपुर
ब्यूरो – आज से शुरू हो रहे कोरोना के वैक्सीनेशन की सारी तैयारियां कर ली गयी है।जिला अस्पताल की चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी लक्ष्मी भोई को पहला टीका लगाया जाएगा।जिले में पहले दिन 6 सेंटरों में 600 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा।
जिला अस्पताल की चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी लक्ष्मी भोई को टीका लगाने के साथ ही आज से प्रदेश और जिले में कोरोना के वैक्सीनेशन का आगाज हो जाएगा।जिले के 55 केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा।शहर के 6 केंद्रों में 600 लोगो को टीका लगाया जाएगा।इसके लिए सभी सेंटरों में टीकाकरण की तैयारियां पूरी कर ली गयी है,और वैक्सीन भी भेज दी गयी।एप्प के जरिये लक्ष्मी भोई का चयन सबसे पहले टीका लगाने के लिए किया गया है।उत्साहित लक्ष्मी ने बताया कि जब कोरोना की ड्यूटी किये तो नही डरे तो अब तो टीका लगाया जा रहा है तो किस बात का डर? सुबह 9 बजे से कोरोना का टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा।जिले में 17805 स्वास्थ्यकर्मी कार्यरत है,जिन्हें पंजीयन हुआ है।जिले में 22950 डोज वैक्सीन की मांग की गई थी ,मगर 11480 डोज ही उप्लन्ध कराए गए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रमोद महाजन ने बताया कि टीकाकरण की सारी तैयारियां कर ली गयी है।छः सेंटरों में सुबह 9 बजे से इसकी शुरुआत हो जाएगा। टीकाकरण की मॉनिटरिंग सीधे केंद्र के द्वारा किया जा रहा है।टीको को संरक्षित रखने के लिए 2 से 8 डिग्री के तापमान में रखा गया है।इसमे जरा सा भी परिवर्तन होने पर इसकी जानकारी कोल्ड चैन नियंत्रकों के साथ-साथ केंद्र के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी हो जाएगी।