मिली भगत से हो रही सरकारी तालाब में अवैध खुदाई, जिम्मेदारों ने मूंदी आंखें।

कोटा

हरीश चौबे

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ठेकेदार के द्वारा कोटा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत खुरदूर में बिना अनुमति के सरकारी तलाब की खुदाई कार्य दो एकड़ में कराया जा रहा ।
माइनिंग विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत अधिकारियों को फोन लगाने से फोन नहीं लगता और कभी कभी लगता है तो फोन रिसीव नहीं किया जाता है।

करगीरोड (कोटा ) कोटा से खरखहनी मार्ग तक प्रधानमंत्री ग्राम येजना के तहत् नये सड़क सात किलो मीटर की लागत से में. राधेश्याम अग्रवाल रायपुर के ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। वहीं सड़क ठेकेदार को गुणवत्ता युक्त मुरूम डालने के बजाय बिना अनुमति के बसुवा मिट्टी युक्त को ग्राम पंचायत खुरदूर के लगभग दो एकड़ कृष्णा बंद बाधा तालाब को पौकलैड लगाकार बिना लेबल लिये मनमाने तरीके से खुदाई कर सैकड़ों ट्रीप हाईवा, ट्रेक्टर,से खुदाई कर सड़क निर्माण कार्य पूरे सड़क में डाला जा रहा है। बे तरकीब खुदाई से जानवर एवं बच्चों का गिरने का डर है इस और प्रशासन एवं ग्राम पंचायत के लोगों का भी ध्यान नहीं जा रहा है

, लेकिन विभागीय अधिकारियों के अनदेखी से गुणवत्ता युक्त मुरूम डालने के बजाय बिना गुणवत्ता जांच किये बैगर ही सड़क निर्माण कार्य में मुरूम डाला जा रहा है जबकि सरकारी आदेश के अनुसार ठेकेदार को लाल मुरूम ही गुणवत्ता युक्त लाल मुरूम रोड निर्माण कार्य में डालना है।

कोटा क्षेत्र के आसपास जिला खनिज विभाग के अनदेखी के कारण ग्राम पंचायत अमने सेना की जमीन टाडा गनियारी लाखों रूपए की राजस्व की हानि हो रही है आमतौर पर देखा जाये तो सड़क निर्माण ठेकेदार ने मुरूम खोदने की अनुमति खोदाई और परिवहन करने लिए रायटी पर्ची नाम मात्र के लेते हैं, वहीं सड़क मनमाने तरीके से खोदाई कर निमार्ण कार्य कराया जाता है। और विभागीय अधिकारियों ने भी निमार्ण कार्य में मुरूम खुदाई का मौके में जाकर परीक्षण भी नहीं करते हैं।
, जबकि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अवैध खनिज खुदाई को रोकने उड़नदस्ता की विशेष टीम बनाई जाती है लेकिन बड़े ठेकेदार के कामों अवैध कारोबार करने लिए खुली छूट है। धूल के कारण रोड़ों पर चलना मुश्किल हो गया है ना ही कोई इंडिकेशन बोर्ड लगाया गया है ऐसे कोई अनहोनी घटना घटने की संभावना है ठेकेदार के द्वारा पानी का छिड़काव भी नहीं किया जाता है धूल के गुब्बारे उड़ने से रोड दिखाई नहीं देती अभी वर्तमान में जिससे एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी धूल के गुब्बारे से गंभीर बीमारी होने की संभावना ग्राम पंचायत में बढ़ रही है जहां पर रोड को का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।निर्माण कार्य में कोई भी इंजीनियर या टाइम कीपर नहीं रहता है अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार मनमाने ढंग से कार्य को बेतरकीब तरीके से कर रहा है

इनका कहना है

खुरदूर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती रजनी मोहन प्रताप मरकाम ने बताया की हमने बांधा तलाब को खोदाई के कोई लिखित आदेश नहीं दिया है। लेकिन ठेकेदार ने मौखिक रूप से बोला के गांव में जो कुछ कार्य होगा उसको बताना मैं कर दूंगा।


खुरदूर पंच रामअवतार रजक के द्वारा अवैध उत्खनन सामने खड़े होकर कराया जा रहा है।उसका कहना है कि हमने जनपद पंचायत सीईओ से सहमति ली है।जबकि उक्त सरकारी तालाब को मनरेगा के तहत खुदाई करना था जिससे लोगों को रोजगार भी मिलता सरपंच उपसरपंच के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया ठेकेदार से मिलकर मशीन से खुदाई कराने के लिए मौखिक आदेश दे दिए।


इस विषय में ठेकेदार गौरव अग्रवाल से बात की गई तो उनका कहना है कि मैं उक्त कार्य को पेटी ठेकेदार अजय सिंह को दे दिया हूं आप उनसे बात कर ले।

कोटा एसडीएम आनंद रूप तिवारी से जानकारी लेने फोन किया लेकिन उन्होंने ने फोन रिसीव नहीं किया।


कोटा जनपद सदस्य अश्वनी टोडर का कहना है कि उक्त तालाब की खुदाई के संबंध में कोई जानकारी सरपंच के द्वारा नहीं दी गई अभी मैं जा कर देता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *