रायपुर
ब्यूरो –
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ओपन स्कूल परीक्षा 2021 और डीएलएड ले सत्र 2020-21 की परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ा दी है।पूर्व में यह तारीखें 5जनवरी और 31 दिसंबर तय की गई थी।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ओपन स्कूल परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने की तारीख आगे बढ़ा दी है।ओपन स्कूल परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख पूर्व में 5 जनवरी निर्धारित की गई थी मगर छात्र हित को ध्यान में रखते हुए इस बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया गया है।अब परीक्षार्थी इस तारीख तक अध्ययन केंद्रों में जाकर फॉर्म जमा कर सकेंगे।साथ ही अधिक जानकारी भी अध्ययन केंद्र से ही प्राप्त किया जा सकता है।
इसी तरह शिक्षा मंडल ने डीएलएड सत्र 2020-21 के लिए परीक्षा आवेदन करने की तिथि बढ़ाते हुए 15 जनवरी तक कर दिया गया है। यह निर्णय छत्तीसगढ़ निजी व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थानों के आवेदन और कोविड-19 के कारण कई परीक्षार्थियों के फॉर्म नही भर पाने के कारण लिया गया है।पूर्व में इस परीक्षा के लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित किया गया था।मगर कोरोना के कारण की कई परीक्षार्थी परीक्षा फॉर्म नही भर पाए थे।इसलिए सभी प्रशिक्षण महाविद्यालयों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल से तिथि आगे बढ़ाने की मांग की थी।