रायपुर
ब्यूरो – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के हायर सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी व्यावसायिक 2020 के पूरक परीक्षाओं का परिणाम आज शाम को चित कर दिया गया हाई सेकेंडरी में सफलता का प्रतिशत 75.36 रहा वही व्यावसायिक में 83.72 परीक्षार्थी सफल रहे।परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने आज हायर सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी व्यावसायिक 2020 के पूरक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए इस बार परीक्षा में हायर सेकेंडरी 2020 पूरक परीक्षा में 36869 परीक्षार्थी बैठे थे ,जिनमें से 36758 परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। घोषित परिणाम में 27705 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जिनमें से 4342 छात्र प्रथम श्रेणी , 22165 परीक्षा द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि 1196 परीक्षा के तृतीय श्रेणी में परीक्षा पास किए हैं। इस तरह कुल सफल परीक्षार्थियों का प्रतिशत 75.36 प्रतिशत रहा।
हायर सेकेंडरी व्यावसायिक के परीक्षा में पूर्व 88 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिनमें से 87 विद्यार्थियों के परिणाम घोषित किए गए इसे 72 विद्यार्थी वो दिन हुए और सफलता का प्रतिशत 83.72 रहा।परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर देख सकते हैं।