पैरों तले फटी जमीन, जिंदा समा गई महिला और निकलने लगा धुंआ।

बिलासपुर

ब्यूरो –

झारखबद के धनबाद जिले में एक महिला के जमीन में जिंदा समा जाने से उसकी मौत हो जाने की खबर है।महिला शौच के लिए जा रही थी कि अचानक उसके पैरों के नीचे की जमीन धंस गयी और उसमें गिरने से उसकी मौत हो गयी।मृतका के परिवार को दो लाख बच्चो को मुफ्त शिक्षा और पति को शासकीय नौकरी की घोषणा की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड के धनबाद जिला के झरिया इलाके के बस्ताकोला में कल सुबह एक 35 वर्षीय महिला कल्याणी देवी शौच के लिए जा रही थी। अचानक उसके पैरों के नीचे की जमीन फट गई और महिला उसके अंदर समा गई ।महिला के गड्ढे में गिरते ही धुआं निकलने लगा ,जो जहरीली गैस के कारण निकल रहा था। महिला के जमीन में जिंदा समा जाने की खबर से लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई ।महिला के परिजनों और लोगों ने ,महिला को रस्सी के सहारे निकालने की कोशिश की। लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके क्योंकि अचानक जमीन के अंदर से भारी मात्रा में गैस का रिसाव हो रहा था, और इसी कारण ही जमीन फटी थी।जमीन फटने से गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया और घटनास्थल पर तत्काल राहत कार्य शुरू करने की मांग की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस वक्त महिला गड्ढे में गिरी थी वह जिंदा थी, और मदद के लिए आवाज लगा रही थी ।लेकिन जब लोगों ने महिला को बचाने के लिए गड्ढे के अंदर रस्सी फेंकी तब तक महिला की आवाज आनी बंद हो गई थी ।इसके बाद प्रशासन ने घटनास्थल पर राहत कार्य शुरू करते हुए महिला की लाश को बाहर निकलवाया और उसके परिवार को दो लाख तथा बच्चों की पढ़ाई और पति को नौकरी की घोषणा की गई ।प्रशासन का कहना है कि जहां पर जमीन फटी वहां से भारी मात्रा में जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था ।इस इलाके में बड़े हिस्से में ऐसी घटनाएं कभी भी हो सकती हैं क्योंकि झरिया इलाके की जमीन के नीचे कई दशकों से आग धधक रही है, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में होती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *