तख़तपुर
ब्यूरो –
हमारी सरकार ने घोषणा पत्र के अनुसार और केंद्र के विरोध के बाद भी किसानों को उनके धान के लिए 2500 रुपये प्रति क्विंटल दे रहे हैं।1860 में खरीदे और बचे पैसे को राजीव न्याय योजना के तहत चार किश्तों में दे रहे है।किसानों को पैसे मिल रहे हैं तो इनके पेट मे दर्द हो रहा है।यह बातें पीसीसी सचिव आशिष सिंह ने ब्लॉक कांग्रेस कमिटी द्वारा प्रदेश सरकार के दो वर्ष के पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही।उन्होंने आगे कहा हमारी सरकार ने जो कहा है,वह किया है शपथ के पहले घंटे में किसानों का कर्जा माफ किया।लोगो के बिजली बिल हाफ किया।छत्तीसगढ़ की संस्कृति को अलग पहचान दिलाई।प्रदेश के किसानों में आर्थिक संबलता आने से भाजपाई विचलित है और तरह तरह के आरोप लगा रहे है।
आज पुराने बस स्टैंड में ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के द्वारा तखतपुर्- छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार के 2 वर्ष पूरा होने पर तखतपुर में जन सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि भूपेश सरकार अपने दो साल के कार्यकाल में कई सराहनीय कार्य किये हैं। प्रदेश के किसानों को उनका हक दिलाने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं । छत्तीसगढ़ की कमान संभालने के बाद भूपेश सरकार ने सबसे ज्यादा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कदम उठाए हैं। जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडेय ने कहा कि प्रदेश के भूपेश बघेल की सरकार ने सरकार गठन करने के पहले चुनाव के समय जो वादे किए थे उसे 1 घंटे में पहले ही पूरा किया और हर वादे को अपना पूरा कर रही है ।यह हर व्यक्ति की सरकार है । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे ने कहा कि प्रदेश की संस्कृति और परंपरा को बनाए रखने के लिए भूपेश बघेल ने प्रदेश में व्यापक तौर पर इन सांस्कृतिक परंपराओं और त्योहारों का आयोजन किया और स्वयं भी इसमें शामिल हुए और संस्कृति की महत्ता को आने वाली पीढ़ी को अवगत कराया आज प्रदेश के हर वर्ग में खुशी की भावना है कि अब छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया की सरकार बनी है कार्यक्रम को बिरझेराम सिंगरौल शिवबालक कौशिक, टेकचंद कारडा, बिहारी देवागन, प्रदीप ताम्रकार, ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन घनश्याम शिवहरे एवं आभार प्रदर्शन गरीबा यादव ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार एवं कांग्रेसी भगवती प्रसाद बाजपेयी को जन सम्मान, कृषक अमृत लाल सिंगरौल को जैविक खाद के लिए संतोष यादव को गोधन योजना के तहत गोबर से सर्वाधिक आय एवं कुमारी विमला देवागन को शासन की योजना से ट्राई साइकिल का लाभ मिलने पर शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद तखतपुर की अध्यक्ष पुष्पा श्रीवास, विमला जागडे, टेकचंद कारडा, लछमी यादव, सुनील आहूजा, अजमत नटटू जायसी, चन्द्रप्रकाश देवागन, बसंत गुप्ता, हरविंदर सिंह हूरा, ओमप्रकाश निर्मलकर, हेमंत कश्यप, राजकुमार कैवरत, लोमस सिगरौल, अजय ध्रुव, मंजीत सिंह चंचल, सुबोध शर्मा, राजवीर हूरा, सुखदेव कुर्रे,जितेन्द्र सूर्यवंशी, शैलेन्द्र निर्मलकर, अभिषेक पाण्डेय, संजय गुप्ता, शाबीर जायसी, चन्द्रकुमार साहू, राजू ठाकुर, परमेश्वर सिगरौल, राहुल तिवारी, अवधेश शुक्ला, सहित सैकड़ो कार्य कर्ता उपस्थित रहे।