तख़तपुर
ब्यूरो
तखतपुर के हाई स्कूल के समीप संचालित बाबा पान मसाला में बीती रात चोरों ने सेंध मारकर लाखो की चोरी को अंजाम दिया है।घटना की जनाकारी दुकान संचालक को सुबह साढ़े आठ बजे दुकान आने पर पता चला।पुलिस ने बिलासपुर से डॉग स्क्वाड बुलाया है चोरो की तलाश जारी है।
तख़तपुर के हाई स्कूल के पास नोतन टेकवानी की बाबा पान मसाला के नाम से पान गुटखे और किराने की थोक की दुकान है।कल रात लगभग 9 बजे नोतन अपना दुकान बढ़ाकर घर चला गया।सुबह पुनः दुकान खोलने आया तो अंदर घुसने पर दुकान में बगल की दीवार में छेद से रौशनी आती दिखाई दी ,तो उसे चोरी होने का अंदेशा हुआ।दुकान में देखने पर 15हजार के सिक्के , गुटखा पाउच की बोरियां और सीसीटीवी का डीवी गायब था।इसकी सूचना थाने में दी गयी। थाने से पुलिस ने आकर देखा और किसी भी सामान को छूने से मना करते हुए ,बिलासपुर से डॉग स्क्वाड को बुलाया है।समाचार लिखे जाने तक बिलासपुर से डॉग स्क्वाड नही आया था।पुलिस ने मामले की जांच हाथ मे लेते हुए चोरो की पतासाजी शुरू कर दी है।