तेज रफ़्तार ईको का निकला पहिया निकलने से पलटी,बाल-बाल बचे सवारी

मस्तूरी

सूरज सिंह –

अस्थि विसर्जन के लिए जा रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार होते बाल-बाल बच गया।तेजी से जा रही ईको का पिछला पहिया निकलने से वह पलट गई। इसमे सवार लोग मामूली चोट के साथ बच गए ।मस्तूरी पुलिस द्वारा घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।घटना जयरामनगर के पास की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक परिवार बिलासपुर से अस्थि विसर्जन के लिए ईको क्रमांक सीजी 10 टी 4654 पर सवार होकर शिवरीनारायण जा रहे थे।ईको जयरामनगर पहुंच मार्ग पर शिव पेट्रोल पंप राइस मिल के पास पहुंची थी कि उसका एक पिछला पहिया निकलकर छिटक गया।इससे ईको अनियंत्रित हो गयी और वह खेत मे जाकर पलट गई।इसमे सवार 7 लोगो की जान पर बन आयी।मगर खुशकिस्मती से उन्हें मामूली चोट आई।दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्घ्य केंद्र भेजवाया,जहाँ उनका उपचार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *