मुंगेली
महेश कश्यप – भाजपा कार्यकर्ता मुंगेली 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मन रहे है।इस दुरान वे जगह जगह जाकर वृक्षारोपण,सामाजिक और स्वच्छता सेवा भी कर रहे है।

भारतीय जनता पार्टी मुंगेली द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप के रूप में जिले के सभी 9 मण्डलों में तथा बूथों में मनाया जा रहा है। 17 सितंबर को श्री मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर दाऊपारा मुक्तिधाम एवं जिला भाजपा कार्यालय मुंगेली में वृक्षारोपण किया गया ,साथ ही दाऊपारा मुक्तिधाम की सफाई की गई। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक, मोहन भोजवानी, शिवप्रताप सिंह, नगर भाजपा अध्यक्ष राणाप्रताप सिंह ठाकुर, सुनील पाठक, नपा अध्यक्ष संतुलाल सोनकर, उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह,अमितेष आर्य,दीनानाथ केशरवानी,मुकेश रोहरा,रामशरण यादव, पंकज सोनी,संदीप साहू,मोना नागरे,प्रदीप पाण्डेय, रमेश बुनकर,हीरालाल साहू,गणपत गंधर्व,अक्षय लहरे,हरीश यादव,दिलीप साहू,लल्लू सोनकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।