मंस्तूरी
सूरज सिंह- शासकीय राशन दुकान से चावल चोरी करने दो वाहन में आये चोरों की किस्मत इस बार दगा दे गई।इसके कारण चावल तो छोड़ना ही पड़ा चोरी में उपयोग में लाया जा रहा बोलेरो मैक्स भी छोड़ कर भागना पड़ा।फिर भी चोर एक गाड़ी में 100 कट्टी चावल ले जाने में सफल हो गए।मामला ग्राम पंचायत खपरी के शासकीय राशन दुकान का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मस्तूरी जनपद के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खपरी के शासकीय राशन दुकान में कल रात चोरों ने धावा बोल दिया।चावल को चुराने के लिए दो वाहन लेकर पहुंचे चोर एक वाहन में 100 कट्टी चावल भर चुके थे जबकि दूसरे में 50 कट्टी चावल भरकर जाने की फ़िराक में थे कि ऐन मौके पर उनकी किस्मत दगा दे गई और 50 कट्टी से भरा हुआ बोलेरो मैक्स चालू ही नही हुआ,जिसके कारण ड्राइवर को गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा। गांव वालों के अनुसार चोर दो गाड़ी में आए थे,जिसमें से एक गाड़ी में चावल को लोड करके चले गए। दूसरी गाड़ी में कुछ खराबी आ गई,जिसकी वजह से गाड़ी वहीं पर फंस गई और गांव वालों ने देख लिया। गाँव वालों के देख लेने के कारण ड्राइवर को गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा। इसके बाद गांव वालों ने सरपंच को इसकी जानकारी दी और सरपंच ने पचपेड़ी थाना में सूचना दिया। मौके पर पहुंची पचपेड़ी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गाड़ी को भी जप्त कर लिया है। उचित मूल्य के संचालक बबलू पटेल के अनुसार गोदाम में लगभग 150 कट्टी चावल थी जिसमे से 100 कट्टी गायब है और 50 कट्टी बाहर पड़ा है।यह क्षेत्र में पहली घटना नही है जहाँ गोदाम से चावल चोरी हुआ हो ।कुछ दिन पहले भी बसंतपुर में एक ऐसी घटना हुई थी जहाँ चावल की चोरी हुई थी जिसकी जांच अभी पचपेडी पुलिस कर रही है।
