तख़तपुर
गोविंद सिंगरौल-
बाढ़ की विपदा से धराशायी गृहस्थी वालो को अन्य पंचायत के सरपंच जहाँ स्वयं आगे आकर मदद कर रहे हैं। उनके खाने पीने और रहने की व्यवस्था पंचायत स्तर पर कर रहे है। वही तखतपुर के ग्राम पंचायत कोड़ापुरी के सरपंच को तो मानो गाँव के लोगो की समस्या से कुछ लेना देना ही नही है।लोग घर टूटने से बेघर हो गए है संग्रहित अनाज बाढ़ के साथ ही बह गया है।ऐसे में लोगों की आंखें गाँव के मुखिया की ओर आस के साथ बार बार उठ रही है।लेकिन मुखिया का उदासीन रवैया उन्हें हर बार निराश कर देता है।ऐसे में उन्हें अपने खाने पीने के सामान खरीदने के लिए दुसरो से कर्ज लेना पड़ रहा है।वह भी बड़ी मुश्किल से मिल रहा है। तीन दिनों से सरपंच ने न ही उनका हाल चाल जाना है और न ही उन तक राशन पहुंचाया है।बाढ़ पीड़ितों ने यह बात हमारे संवाददाता से कही।

रामकुमार साहू ने बताया बाढ़ के कारण हमारा घर गिर गया है ।मैं शासन से अनुरोध करता हूँ कि हमे मुवाज़ा दें।, ताकि हम अपना घर बना सके।हमे पंचायत से अभी तक राशन नहीं दिया गया है। रहने की भी व्यवस्था नहीं हुई है ।हम लोग किराये पर दूसरे के यहाँ रह रहे हैं।

विष्णु प्रसाद साहू का कहना है कि सरपंच ने कोई व्यवस्था नहीं किया गया है।हम ब्याज में पैसे लेने को मजबूर है।पहले हमें दो परसेंट में ब्याज मिल जाता था आज हमें ₹20 परसेंट में भी ब्याज नहीं मिल रहा है ।लेकिन सरपंच ध्यान नहीं दे रहे हैं ।मेरे घर में अनाज धान टीवी पंखा आदि प्रकार के घरेलू सामान मलवा में दब का नष्ट हो गया है।

रामायण बिंझवार ने बताया कि
अभी हम लोग परिवार सहित बरदुला पारा स्कूल में रह रहे हैं। लेकिन सरपंच ने राशन की बेवस्था अभी तक नहीं किया है। किसी भी तरह से दूसरे लोगो से राशन उधार लेकर खा रहा हूँ।
इस विषयके सरपंच प्रतिनिधि अशोक साहू का कहना था कि मेरा भी घर पानी में डूब गया था। इसलिए मैं ध्यान नहीं दे पाया ।और मैंने पंचों को बोला था कि व्यवस्था देख लेगे।लेकिन उन्होंने भी ध्यान नही दिया।
इस बात की शिकायत जब एसडीएम आनंद तिवारी से की गई तो उन्होंने सरपंच को तत्काल लोगो के लिए राशन पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।