बिलासपुर
ब्यूरो- रतनपुर के खूंटाघाट डैम के वेस्टवेअर में फंसे एक युवक को सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया है।युवक कल शाम 4 बजे के आस पास से वहाँ फंसा था।युवक के सुरक्षित निकाल लिए जाने से प्रशासन और पुलिस ने राहत की सांस ली है।
रतनपुर के खूंटाघाट बांध के वेस्टवेअर में नहाने का दुस्साहस करना एक युवक के लिए ही नही बल्कि प्रशासन और पुलिस के लिए भी परेशानी कारण बन गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी हो रही अच्छी बारिश के कारण सभी नदी,नाले और बांध उफान पर है।रतनपुर का खूंटाघाट बांध भी वेस्टवेअर से ओवर फ्लो कर रहा है।इसके कारण दृश्य रमणीय हो गया है,जिसे देखने लोग बड़ी संख्या में आ रहे है।वेस्टवेअर में फंसा युवक अपने साथियों के साथ यहां घूमने आए था ।वेस्टवेअर के नजारे ने उसे इतना मोहित किया कि वह नहाने के लिए उसमें छलांग लगा दिया ।लेकिन बहाव इतना तेज था कि वह बहुत कोशिश करने के बाद भी बाहर नही आ सका। आखिर में उसकी किस्मत ने साथ दिया और वह बहाव में आगे जाकर एक बड़े चट्टान के पीछे लगे पेड़ के पास अटक गया,और रात बाहर वही फंसा रहा ।इस बीच पुलिस और प्रशासन को सूचना होने पर युवक को रेस्क्यू करने के लिए आपदा प्रबंधन की टीम को बुलाया गया ।मगर तेज बहाव को देखते हुए आपदा प्रबंधन की टीम भी सफल नही हो सकी।हारकर कलेक्टर ने निर्देश पर सेना के हेलीकॉप्टर को बुलाया गया,जिसकी मदद से आज सुबह युवक को बचा लिया गया है।
बरतें सावधानी,न करेँ दुस्साहस!
अक्सर देखा जाता है कि नदी नाले बांध या झरनों में घूमने गए नौजवान मस्ती करने, टशन दिखाने या सेल्फी लेने के चक्कर मे या तो अपनी जान गंवा बैठते है या बुरी तरह घायल हो जाते है।नौजवानों से MKM अपील करता है कि कहीं भी घूमने गए हो ऐसा कोई भी दुस्साहस न करें जो आपकी जान को जोखिम में डाले क्योंकि जान है तो जहान है।अपना शौर्य अपना टशन आप सही दिशा में प्रयोग करें जो समाज और देश के काम आए,न कि आपके जान को जोखिम में डाले और आपके परिवार और प्रशासन के लिए परेशानी का कारण बने।आपकी