तख़तपुर
ब्यूरो- स्वतंत्रता दिवस के 74वें वर्षगाँठ पंर कोरोना के कारण कोई कार्यक्रम तो नही हुए लेकिन सभी शासकीय कार्यालयों और विद्यालयों में तिरंगा फहराया गया।नगर के शासकीय कार्यालायो में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव आशिष सिंह ठाकुर द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया।
।स्वतंत्रता दिवस पर भी कोरोना का प्रभाव पड़ा है।इसके कारण कोई कार्यक्रम तो आयोजित नहीं किये गए।किन्तु कोरोना देश के प्रति लोगो की भावनाओ को नही रोक पाया और लोगो ने शान और सम्मान से तिरंगा फहराया।नगर के सभी शासकीय कार्यालायो और विद्यालयों में तिरंगा फहराया गया। नगर में ध्वजारोहण प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव आशिष सिंह के हाथों सम्पन्न हुआ। आशिष सिंह ने गांधी पुतला, कृषि उपज मंडी , नगर पालिका ,शहीद स्मारक , तहसील चौक , शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटला मैदान , सेवा सहकारी समिति कार्यालय टिकरी पारा , विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय , शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तखतपुर मेे ध्वजारोहण किया ।इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रदेश वासियो को स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं प्रेषित की और देश के प्रति सर्वस्व अर्पित कर देने का आह्वान किया। इस अवसर पर आशीष सिंह ठाकुर के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पुुष्पा मुन्ना श्रीवास , उपाध्यक्ष श्रीमती वन्दना बाला सिंंह ठाकुर , मुन्ना श्रीवास,शिव बालक कौशिक, जगजीत सिंह मक्कड़, अशरफ वनक , मुकिम अंसारी, सुरेश सिंह ठाकुर , घनश्याम शिवहरे, शिवनाथ देवांगन, युवा नेता अभिषेक पाण्डेय, मंजीत सिंह, नट्टू जायसी, बिहारी देवांगन, सुनील जांगड़े, बबलू गुप्ता, पवन पाण्डेय , लक्ष्मी यादव, कैलाश देवांगन, चंद्र प्रकाश देवांगन, सुनील आहुजा, संजय गुप्ता, जितेंद्र राज, प्रदीप ताम्रकार , परविन्दर सिंग खेड़ा , राजू ठाकुर , दुर्गेश आडील , शैलेन्द्र आहूजा, सुखदेव कुर्रे , रामावतार साहू एवं श्रीमती विमला जांगड़े , श्रीमती परमजीत लवली हूरा , श्रीमती अनुपमा पांडेय , श्रीमती पूजा गुप्ता , कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।