बिलासपुर
ब्यूरो- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना संक्रमित हो गए हैं ।इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीटर पर ढ़ी है।और अपने संपर्क में आये लोगो को स्वयं को आइसोलेट कर लेने की सलाह दी है।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्रीय गृह मंत्री भी अब कोरोना संक्रमित हो गये है।आज एक ट्वीट कर उन्होनें जानकारी दी है।उन्होंने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है शुरुआती लक्षणों के आधार पर अपना टेस्ट कराया है।रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। डॉक्टरों की सलाह से अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ।उन्होंने जानकारी दी है कि उनकी तबियत ठीक है।उन्होंने उन सभी से कहा है कीजो भी व्यक्ती इन दिनों उनके संपर्क में आये हो, वे सभी स्वयं को आइसोलेट कर लेने और जांच कराने की सलाह दी है।