अधिक मात्रा में शराब ले जाते एक आया पुलिस की पकड़ में!

तख़तपुर

ब्यूरो- तख़तपुर पुलिस ने शराब बेचने वालों पर कार्यवाही करते हुए,एक व्यक्ति को अधिक मात्रा में शराब ले जाते हुए पकड़ा है।आरोपी के कब्जे से 10 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है।साथ ही परिवहन के लिए उपयोग में लाये जा रहे मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर साईकल में शराब लेकर आ रहा है।मुखबिर की सूचना पर बेलसरी नाके के पास घेराबंदी कर पुलिस ने एक व्यक्ति ,जो पैशन प्रो मोटर साईकल में आ रहा था ,को रोककर उसके पास स्लेटी रंग के एविएटर बैग को जांच करने पर उसमें से 30 पाव देशी मदिरा प्लेन 20 पाव देसी मसाला मदिराऔर 10 पाव मुंबई टू गोवा व्हिस्की रखा हुआ मिला ।जिसकी कुल मात्रा 10 लीटर 800 एमएल तथा कुल कीमत ₹5000 है।आरोपी ने अपना नाम निरंजन साहू पिता गोवर्धन उम्र 31 साल निवासी गजेंद्र नगर तखतपुर हाई स्कूल के पास रहने वाला बताया।शराब परिवहन का कोई कागजात नही दिखाए जाने पर आरोपी को बैग सहित तथा घटना परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल पैशन प्रो बिना नंबर को जप्त कर कब्जे में लिया गया।आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2)और 59(क) के तहत कार्यवाही कर आज न्यायालय में रिमांड पर भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *