पथरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में शुरू हुआ गोधन न्याय योजना

मुंगेली

निगम मानिकपुरी-

पथरिया- राज्य सरकार द्वारा गौठान की गतिविधियों में विस्तारण करते हुए गौठान में गोबर का क्रय करते हुए संग्रहित गोबर से वर्मी कंपोस्ट एवं अन्य उत्पाद तैयार करने हेतु गोधन न्याय योजना का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के प्रथम एवं परंपरागत त्योहार हरेली के दिन सोमवार को किया गया इसी कड़ी में मुंगेली जिला के विकासखंड पथरिया के ग्राम पंचायत सिलतरा एवं पथरगढ़ी में भी हरेली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागेश्वरी घनश्याम वर्मा उपस्थित रहे कार्यक्रम के उपरांत दोनों ग्रामो के गौठान में वृक्षारोपण किया गया एवं ,श्रीमती वर्मा स्व सहायता समूह एवं जय बिहान समूह की महिलाओं को सरकार के विभिन्न योजनाओं से अवगत कराई एवं किशोरी बालिकाओं द्वारा बनाए गए राखी खरीद कर बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया इसी परिपेक्ष में सिलतरा ग्राम पंचायत के गौठान में 25 किलो गोबर ₹50 मैं खरीद कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती जागेश्वरी घनश्याम वर्मा ने कहा राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा गरवा घुरवा बारी के तहत सुराजी ग्राम गोधन न्याय योजना की शुरुआत की जा रही है गोधनिया योजना के तहत कोई भी व्यक्ति एवं पशुपालक गोबर को ₹2 प्रति किलो की दर से गौठान में लाकर विक्रय कर सकता है इसके लिए हर गठन में पशुपालकों की रजिस्टर बना कर अग्रिम रजिस्टर करना होगा पशुपालकों को गोबर की राशि 15 दिन के भीतर नजदीकी सहकारी बैंक के माध्यम से भुगतान की जाएगी एवं गौठान में कार्यरत समूह के माध्यम से गोबर को वर्मी कंपोस्ट खाद के रूप में बदला जाएगा एवं खाद को ₹8 प्रति किलो की दर से विक्रय किया जाएगा प्रत्येक गौठान में समिति बनाई गई है सभी गौठान समिति में चरवाहों को भी शामिल किया गया है श्रीमती वर्मा ने बताया कि इस गोधन न्याय योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों की आय में वृद्धि करना एवं रसायनिक खादों का उपयोग कम कर जैविक खादों को बढ़ावा देना है रोजगार के मैं अवसर तैयार कर स्व सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाना है

इस अवसर पर उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पथरिया के पूर्व अध्यक्ष एवं क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य घनश्याम वर्मा ने छत्तीसगढ़ के प्रथम एवं मुख्य त्यौहार की बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना की शुरुआत हो रही है इस योजना के तहत जैविक खेती को बढ़ावा देना ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर गौ पालन गौ सुरक्षा को प्रोत्साहन के साथ-साथ पशुपालकों को आर्थिक लाभ प्रदान करना है श्री वर्मा ने कहा इस योजना के माध्यम से पशुपालकों में आए के वृद्धि पशुधन विचरण एवं खुली चराई पर रोक लगेगी जैविक खाद की उपयोगिता बढ़ेगी खरीफ एवं रबी फसल सुरक्षा द्विफसल विस्तार स्थानीय स्तर पर जैविक खाद की उपयोगिता स्थानीय स्व सहायता समूहों को रोजगार के अवसर भूमि की उर्वरता में सुधार सर्विस सहित कार्यकर्ताओं की उपयोगिता बढ़ेगी इस योजना के अंतर्गत कार्यरत गरीब परिवारों के आर्थिक एवं सामाजिक उन्नयन के लिए शहरी क्षेत्रों में गोबर को खरीद कर गोबर से निर्मित गुणवत्ता युक्त वर्मी कंपोस्ट खाद बनाकर भेजा जाएगा गौठान समिति गोठान में कार्यरत स्व सहायता समूह आत्म निर्भर एवं आर्थिक आय में वृद्धि होगी इस पर रोक लगेगी जिससे पशुओं द्वारा होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *