सरपंच,सचिव और रोजगार सहायक के विरुद्ध जांच का हुआ आदेश!

तख़तपुर

ब्यूरो- जनपद पंचायत तख़तपुर के अंतर्गत ग्रामपंचायत जुनापारा के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक के विरुद्ध जांच का आदेश जारी हुआ है।तीनो के विरुद्ध रोजगार गारंटी योजना के तहत मस्टररोल में गड़बड़ी की शिकायत हुई है।

तख़तपुर के ग्राम पंचायत जुनापारा में सरपंच ,सचिव और रोजगार सहायक के विरुद्ध मनरेगा कार्य मे बनाये जाने वाले मस्टर रोल में लोगो के फर्जी नाम भरे जाने की शिकायत पर सीईओ ने जांच का आदेश जारी किया है।गड़बड़ी की शिकायत काँग्रेस नेता रामेश्वर पूरी गोस्वामी द्वारा की गई है।आरटीआई में दी गयी जानकारी के आधार पर मस्टररोल में गाँव में अनुपस्थित और लॉक डाउन में बाहर फंसे लोगों के नाम एंट्री किया जाने की शिकायत की गई है।अपनी शिकायत में रामेश्वरपूरी गोस्वामी ने बताया है कि अलग अलग स्वीकृत कार्यो में पांच हफ़्तों तक प्रतिदिन 200 लोगो की हाजिरी भरा गया है जिसमे काम पर नही जाने वाले लोगो का भी नाम शामिल है। शिकायत की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।

इन बिंदुओं पर होगी जाँच

कठमुड़ा रैयत में मिट्टी मुरुम के 700 मीटर रोड निर्माण,नया तालाब गहरीकरण बरगन में और कठमुड़ा रैयत में ही छोटा बांध तालाब गहरीकरण में मिली शिकायत की जांच निम्न बिंदुओं में लिया जाएगा:-

  • फर्जी मस्टररोल भरकर अनियमितता करने
  • चिन्हांकित स्थान से इतर निजी हित के लिए खेत खलिहानों में काम कराना
  • मनरेगा मजदूरों से अवैध रेत उत्खनन कराना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *