मस्तूरी क्षेत्र में राशन दुकान संचालन में सरपंच कर रहे मनमानी, खाद्य अधिकारी कह रहे करेंगे कार्यवाही

मस्तूरी

सूरज सिंह- मस्तूरी क्षेत्र में शासकीय राशन दुकान संचालकों की मनमानी और लापरवाही लगातार जारी है।जहां राशन दुकान का संचालन सरपंचो के हाथों में है वहां लोग करने से भी डर रहे हैं,कि कहीं अन्य योजनाओ से नाम न काट दिया जाए। चाहे लोगो को राशन देना हो या क्वारंटाइन सेंटर में भोजन की व्यवस्था सरपंच मनमानी कर रहे हैं।

ग्राम पंचायत रहटाटोर और तेंदुआ मुड़पार में सरपंच ही राशन दुकान।का संचालन कर रहे है।जो आमजनता के राशन में डंडी तो मार ही रहे हैं शासन से मिलने वाले नमक, गेंहू और मिट्टी तेल भी नही बाँटे जा रहे है।राहटाटोर में शासन की ओर से मिल रही नमक को सरपंच के द्वारा बांटा ही नहीं जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि शक्कर दाल चावल तो दिया गया है पर नमक और मिट्टी तेल के बारे में पूछने पर नहीं आया है बोल दिया गया ।जबकि ऑनलाइन देखने पर स्पष्ट दिख रहा है कि नमक आया है।कई क्विंटल नमक शेष में दिखा रहा है। वही ग्रामीणों का कहना है कि अगर आवाज उठाएंगे तो जो मिल रहा है वो भी नही मिलेगा इस डर से कुछ नही बोलते,जिसका फायदा सरपंच पूरा उठा रहे है ।रहटाटोर के सरपंच धर्मेंद्र टंडन पहले भी इस तरह की कई लापरवाही कर चुका हैं ।सरपंच को शासन प्रशासन का कोई डर नहीं है। रहटाटोर के सरपंच धर्मेंद्र टंडन का कहना है कि मेरे पास नमक आ गया है पर मैं उसको अगले महीने बांट दूँगा इस महीने नहीं बांटुगा वही चना वितरण में भी सरपंच रहटाटोर जितना बाटना था जितना आया था उससे 2 किलो अधिक टेबलेट में चढ़ा दिए है मतलब साफ है इनका कार्य सही नही है ये कही न कही घोर लापरवाही कर अपनी जेब भर रहे है ।

इसी तरह का मामला ग्राम पंचायत तेंदुआ मुड़पार से भी साम्न आया है। यहाँ भी सरकारी राशन की दुकान का संचालन सरपंच द्वारा किया जा रहा है।यहां भी छत्तीसगढ़ शासन की ओर से गरीबो को मिलने वाले दाल व नमक को भी बाटा जा रहा है जब सरपंच प्रतिनिधि रामानंद बर्मन से नहीं बाँटे जाने की जानकारी ली गयी तो उसका कहना था कि फूड इंसपेक्टर ने मना किया है। साथ ही क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों को हफ्ते भर से खाना नही दिया गया है।इससे मजदूरों को भूखे ही रहना पड़ रहा है।जिन मजदूरों का घर गणव मे ही है वे अपने घर से खाना मंगाकर खा रहे है।जो दूसरे गाँव से हैं वो भूखे रहने को मजबूर है।सरपंच मजदूरों पर छुआछूत का आरोप लगा रहा है।जबकि ग्राम पंचायत का सचिव सरपंच के द्वारा शासन के निर्देशों की जानबूझकर अनदेखी किये जाने की बात कह रहा है।

कार्यवाही करेंगे – फ़ूड इंस्पेक्टर दीवान

जब मस्तूरी क्षेत्र के ग्रामपंचायतों में राशन वित्तरण की अनियमितता और लापरवाही के बारे में मस्तूरी फ़ूड इंस्पेक्टर दीवान स्व पूछा गया तो उनका कहना था कि राहटाटोर में कार्यवाही की अनुशंसा कर दी गयी है।तेंदुआमुड़ा में भी जांच किया गया है और रिपोर्ट दे दी गयी है।मेरे छः महीने के अल्प कार्यकाल में लगभग 15 राशन दुकान संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है,और आगे भी कार्यवाही करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *