मस्तूरी
सूरज सिंह- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम में सरगंवा गांव की दो चचेरी बहनों ने गांव का नाम रोशन किया है प्रतिमा और प्रतीक्षा नाम की चचेरी बहनों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक लाकर क्षेत्र में गांव की प्रतिभा को प्रदर्शित किया है ।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा मंगलवार को पूरे छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमें दोनों ही कक्षाओं में मस्तुरी से लगे सरगंवा गांव के दो सगे भाई की बेटियो ने पूरे गांव का नाम रोशन किया है । प्रतिमा जांगड़े जिनका 95.33%आया है वो अरुण जांगड़े की बेटी है और प्रतीक्षा जांगडे जिनका 79.33%आया हैं वो अश्विनी जांगड़े की बेटी है। इन दोनों चचेरी बहनों ने न सिर्फ माता पिता का नाम रौशन किया है बल्कि गांव व मस्तुरी क्षेत्र को गौरांवित कर दिया है। रिजल्ट का पता चलते ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। घर वालो ने अपनी दोनों ही बेटियों को मीठा खिला कर नित उन्नती करने का आशिर्वाद दिया।ये दोनों ही बहने मस्तुरी के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में पढ़ाई कर रही है। दोनों बहनों ने अपनी सफलता के पीछे उनकी खुद की मेहनत लगन और माँ पिता की आशिर्वाद व गुरुजनों को श्रेय दिया ।आपको यह भी बताते चले कि पिछले साल भी इसी स्कूल से कक्षा 10 से टॉपर निकली थी जो कही न कही स्कूल के लिए व स्कूल के संचालको के लिए गौरव की बात है।