उपाध्यक्ष की उपस्थिति में बच्चों को बांटे गये सूखा राशन।

सूरज सिंह

मस्तुरी

गुड़ी के मिडिल स्कूल में जनपद उपाध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में बांटा गया सूखा राशन

छत्तीसगढ़ शासन की मध्यान्ह भोजन योजना जिसमें बच्चे सुपोषित होकर स्वस्थ तन मन से शिक्षा ग्रहण कर सके। लेकिन कोरोनावायरस की वजह से स्कूल नहीं लग पाने के कारण बच्चों के हक का राशन पालकों को वितरित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ग्राम गुड़ी के शासकीय मिडिल स्कूल में बुधवार को शासन के नियमों का प्रतिपादन किया गया। इस दौरान मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर स्वयं उपस्थित रहे। शासन के नियमो व सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बच्चों के पालको को सुखा राशन का वितरण किया गया। इस दौरान नितेश सिंह ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि मिड डे मील ऐसे बच्चो की जिनके माता पिता काम के कारण अधिकतर बाहर रहते है,ऐसे बच्चों के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है। कौड़िया जनपद सदस्य गोपी पटेल ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने मध्याह्न भोजन शासन की ऐसी योजना है,जिसमें हर वर्ग के बच्चों को स्वस्थ रहकर पढ़ाई करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। इस योजना से सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बहुत सारे बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। गुड़ी की स्कूल के लगभग 183 बच्चों के पालकों को आज बच्चों के हक का राशन चावल दाल तेल बड़ी सहित अन्य खाद्य सामग्री वितरण किया गया। इस दौरान सीपत ब्लाक कांग्रेस के उपाध्यक्ष अमीर अली विरानी जनपद सदस्य अभीलेश यादव, गोपी पटेल इंटक,अध्यक्ष दुर्गा तिवारी ल,कॉलेज दुर्गा तिवारी, पूर्व जनपद सदस्य विजय गुप्ता, सरपंच प्रतिनिधि दुर्गा साहू,राजकुमार गुप्ता,शाला की शिक्षिका प्रियंका पांडेय, जयश्री सरकार,ममता त्रिपाठी, मां वैभव लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह लक्ष्मी साहू अनीता गुप्ता उर्वशी विमला राजकुमारी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *