सुरज सिंह
मस्तुरी- मालगाड़ी से शक्कर चुराने वाले एक व्यक्ति को मस्तूरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी के पास से तीन बोरी शक्कर वजन 150 किलो बाजार मूल्य 5700 रुपये जब्त किया गया है।
मस्तूरी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक के पास चोरी के तीन बोरी शक्कर रखे हुए हैं सूचना के तस्दीक के लिए इस संबंध में थाना प्रभारी फैजुल शाह ने आला अधिकारियों को सूचित किया और कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए तत्काल आरोपी की पता तलाश हेतु पेट्रोलिंग पार्टी रवाना किया । पुलिस टीम ने आरोपी रामलाल धीवर पिता सोनाउ राम धीवर के घर से 3 बोरी शक्कर बरामद किया ।पूछताछ पर वह शक्कर के भंडारण के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मालवाहक रेलगाड़ी से उक्त शक्कर की बोरिया उसने चुराई थी।मामले में मस्तुरी पुलिस द्वारा 41(1-4)जीआरपीसी/,379 आईपीसी कायम कर आरोपी को माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है ।उक्त कार्यवाही से मालवाहक रेलगाड़ी में होने वाली चोरियों पर भी अंकुश लगेगा शक्कर 150 किलो जिसकी बाजार में कीमत लगभग 5700 की होगी।