सारांश मित्तर ने लिया कलेक्टर का प्रभार

  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

बिलासपुर

ब्यूरो- 2010 के आईएएस बैच के अधिकारी संरणश मित्तर ने आज बिलासपुर कलेक्टर का पद भार ग्रहण कर लिया।निवर्तमान कलेक्टर डॉ सनजय अलंग ने उन्हें पदभार ग्रहण।कराया।इसके बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता की जिसमे उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को बताया।

अधिकारियों की बड़ी संख्या में तबादले के बाद यहां पदस्थ किये गए सारांश मित्तर ने आज बिलासपुर कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया।निवर्तमान कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने उन्हें पदभार सौंपा।पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पत्रकारो से चर्चा की जिसमें अपनी प्राथमिकताओं को बताया।उन्होंने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच कार्यभार ग्रहण किया है अभी पहली प्राथमिकता प्रवासी मजदूरों को उनके स्थान तक सकुशल पहुंचाना है।बिलासपुर एक संभाग है तो यहाँ अन्य जिलों के भी मजदूर आएंगे जिन्हें उनके जिले और गाँव तक पहुंचाने की व्यवस्था करना है।साथ ही जिले के मजदूरों के लिए क्वारंटाइन सेंटरो और उनमें सुविधाओ की व्यवस्था करना प्राथमिकता रहेगी।मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान,स्लम स्वास्थ्य योजना, के साथ राजस्व का एकत्रित किया जाना तथा लोकसेवा गारण्टी को ठीक प्रकार संचालित कराना और उसके पेंडिंग आवेदनों का निराकरण करना प्रमुखता से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *