मस्तूरी
सूरज सिंह- विवाहित महिला को रास्ते मे आते जाते छेड़ने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।महिला ने पति के साथ थाने आकर कमलेश साहू द्वारा छेड़छाड़ किये जाने की रिपोर्ट लिखाई थी।
प्रार्थीया द्वारा थाना मस्तूरी उपस्थित आकर लिखित आवेदन दिया गया कि गांव का एक लड़का कमलेश साहू पिता स्व, बलीराम साहू उम्र 32 शाल प्रार्थीया को तालाब आते जाते समय छेड़छाड़ करता था और तुम अच्छी दिखती हो कहता था। कभी-कभी घर चाय पीने भी आ जाता था। प्रार्थीया से बात करने के लिए एक मोबाइल भिजवाया था। इस बात को अपने पति के घर आने पर सारी बातें बता कर थाना रिपोर्ट करने आई ।जिस पर थाना प्रभारी ने तत्काल एक्शन लेते हुए थाना मस्तूरी में अपराध क्रमांक 171/2020 धारा 454 354 भादवी कायम कर विवेचना किया जा रहा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया गया था एवं उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर मस्तूरी थाना प्रभारी फैजूल शाह के नेतृत्व में मामले में फरार आरोपी की अलग-अलग जगहों पर पता साजी की गई।कल दिनांक 20,05, 2020 को उसके गृह ग्राम लिमतरा से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।