बिलासपुर
ब्यूरो- कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहाण के मंदीर से सोने लिए जाने वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया आयी है।काशी विश्वनाथ मंदिर के ट्रस्ट ने उनके और उनके परिवार के मंदीर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।साथ ही अन्य ज्योतिर्लिंगों के पुजारियों से भी यही करने की अपील की है।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/05/images.jpeg)
देश के मंदिरो में हो रहे चढ़ावे और दान को लेकर कथित धर्मनिरपेक्ष लोग अक्सर तरह तरह के बयानबाजी करते रहते है।लेकिन मंदिरो और उनके संचालक ट्रस्टों ने कभी कोई कड़ी प्रतिक्रिया नही दी है।लेकिन इस बार महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहाण को मंदिरो में रखे सोने को लेकर दिया गया बयान भारी पड़ गया है।काशीविश्वनाथ मंदीर ट्रस्ट ने पृथ्वीराज और उनके परिवार के सदस्यों के मंदीर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।साथ ही अन्य अन्य ज्योतिर्लिंगों के पुजारियों से भी यही करने की अपील की है।
ज्ञातव्य है कि पृथिवराज चौहाण ने कहा था कि धार्मिक ट्रस्टों के पास रखे सोने को सरकार को कोरोना से लड़ाई में अपने हाथ में लेकर उसका गोल्ड बॉन्ड जरिये पैसा बनाकर उपयोग करना चाहिए। धर्मगुरूओं ने उनके बयान को लेकर कहा कि चौहाण मंदिरो से सोना लेने की बात तो करते है,लेकिन अपने बयान में उन्होंने माजिदो और चर्चो में रखे संपत्तियों के बारे में कुछ नही कहा।चौहाण के इस बयान पर लोगो की कड़ी प्रतिक्रियाएं भी सामने आई है।किसी ने उन्हें विक्षिप्त कहा तो किसी ने उन्हें हिन्दू विरोधी तो किस ने यहां तक कह कि मंदिरो से धन अधिग्रहित करने से पहले कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओ के खातों से पैसे अधिग्रहित करना चाहिए।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/05/Screenshot_20200517-072646_Samsung-Internet-805x1024.jpg)