तख़तपुर
गोविंद सिंगरौल- प्रवासी मजदूरों के आने पर उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है।ग्राम पंचायत खैरी में भी कल महाराष्ट्र से आये मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया है। उनकी मेडिकल जांच की गई और सैंपल लेकर एम्स भेज गया है।
शासन के निर्देशानुसार दूसरे राज्यो से आये छतीसगढ़ के मजदूरों को 14 दिन तक क्वारंटाइन किया जाना है।इन्हें मेडिकल जांच के साथ ही गणव के किसी भी व्यक्ति या परिवारजनों संपर्क में नही आने देना है। ग्राम पंचायत खैरी में भी कल 5 मजदूर आये और एक पहले आया हुआ है।सभी मजदूरों को शासकीय स्कूल भवन में अलग-अलग कमरों में क्वारंटाइन किया गया है।सरपंच संतोष सिंगरौल ने बताया कि पंचायत की ओर से सभी के खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है।किसी को उनसे मिलने नही दिया जा रहा है ।यदि कोई आवश्यक कार्य हो तो 5मीटर की दूरी बनाकर कांटा तार और रस्सी के माध्यम से अंतर के साथ ही बात करने दिया जा रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा बारी बारी से बाहर ड्यूटी की जा रही है।वही मेडिकल ऑफीसर डॉ आर एस पटेल द्वारा सभी का मेडिकल जांच किया गया और सैंपल लेकर रायपुर भेज गया है।