तख़तपुर
ब्यूरो- बीती रात अज्ञात चोरों ने सेवा सहकारी समिति गिरधौना के उप केंद्र खैरी राशन दुकान से 93 कट्टी चावल की चोरी कर ली है।साथ ही पास ही बन रहे निर्माणाधीन मकान के लोके चौखट को भी ले गए है।चोरी का पता निर्माणाधीन मकान के मालिक ने सरपंच को दी उसने सेल्समैन को बताया।लीला राम सिंगरौल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है।
प्राप्त जनाकारी के अनुसार ग्रामपंचायत खैरी राशन दुकान का संचालन सेवा सहकारी समिति गिरधौना के उपकेंद्र के रूप में संचालित किया जा रहा है।लीला राम सिंगरौल इस राशन दुकान में सेल्समैन के रूप के काम करता है।कल राशन वितरण के बाद दुकान बंद कर घर चला गया था।वही पास में संतोष यादव पिता गेंद राम अपना मकान बना रहा है।आज सुबह जब अपने मकान को देखने आया तो देखा कि उसके मकान में दरवाजा लगाने के लिए लगाए गए लोहे के चार चौखट गायब है ।साथ ही राशन दुकान का ताला टूटा हुआ है और ही पास चावल गिरा हुआ है।इसकी जानकारी संतोष यादव ने सरपंच संतोष सिंगरौल को दी। सरपंच ने कोटवार और ग्रामवासियों के साथ आकर देखा तो राशन दुकान का ताला टूटा हुआ है ।चोरी की आशंका में ताला के टूटे होने की जानकारी सेल्समैन को दी गयी।सेल्समैन लीला राम ने आकर देखा तो राशन दुकान से 93 कट्टी चावल वजन करीब 45 क्विंटल गायब है।लॉक डाउन पीरियड में क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है।पीछले दिनों गिरधौना में एक स्कूल से कंप्यूटर और प्रिंटर चोरी हो गया था।
सेल्समैन की संदिग्ध निश्चिंतता
ग्राम खैरी की राशन दुकान में हुई चोरी में सेल्समैन के निश्चिंत था और उसकी गतिविधि संदेहास्पद लग रही है इसके कारण चोरी ,चोरी ना होकर मिलीभगत से किया गया कार्य लग रहा है। सामान्यतः किसी के यहां चोरी होने पर वह व्यक्ति हड़बड़ा जाता है और तुरंत पुलिस को सूचना देता है। लेकिन खैरी के राशन दुकान में हुई चोरी में सेल्समैन कि निश्चिंतता चोरी में उसके मिलीभगत होने की ओर इशारा कर रहा है। जब सेल्समैन को चोरी की जानकारी दी गई तो वह राशन दुकान तक आया साथ ही लोगों से बात की ,देखा कितना माल चोरी हुआ है ।इस बात की जानकारी लोगो बताई लेकिन पुलिस को सूचना देना जरूरी नहीं समझा। उल्टे वह नहाने खाने घर चला गया और नहा खा कर थाने में जाकर एफ आई आर कराने की बात कही। इसके बाद वह वापस नहा खा कर राशन दुकान आया और राशन दुकान में ताला लगाकर पुराने ताले को साथ लेकर चला गया । सेल्समैन के ऐसा करने से चोरों के द्वारा छोड़े गए साक्ष्य निश्चित ही प्रभावित हो गए होंगे ।सेल्समैन की इन सब गतिविधियों से चोरी की घटना में उसकी संलिप्तता का संदेह उत्पन्न होता है।
सीसी कैमरा क्यों नहीं?
अक्सर शासकीय राशन दुकानों में चोरी की घटनाएं होती रहती हैं,और चोर पकड़े ही नहीं जाते। ज्यादातर मामलों में राशन दुकान संचालकों के द्वारा ही कार्य कराया जाना इंगित होता है। राशन दुकानों में चोरी के ज्यादातर मामले दब कर रह जाते है।चोरो का पता ही नही चलता। सब बातों को देखते हुए शासन को चाहिए कि प्रत्येक राशन दुकान में सीसी कैमरा लगवाए और किसी भी प्रकार की गतिविधि को प्रतिदिन मॉनिटर करता रहे लाखों के राशन होने के बाद भी उसकी सुरक्षा के लिए शासन द्वारा राशन दुकानों में सीसी कैमरा नहीं लगाया जाना इस तरह के अपराधों को बढ़ावा दे रहा है।