तख़तपुर
ब्यूरो- तख़तपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने बिलासपुर के वार्ड 3 उसलापुर साई नगर में आज तालाब में नलकूप बोर को चालू कर लोगो की सात साल की समस्या का समाधान कर दिया।

बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 3 साई नगर उसलापुर के निवासियों की सात साल की पानी की समस्या का निवारण आज क्षेत्र की सक्रीय विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह के प्रयास से हो गया है।आज विधायक ने लोगो की मांग पर कराए गए बोर में लगे पंप का मोटर को चालु कर लोगों के लिए पानी की व्यवस्था कर दिया। वार्ड वासी लोगो ने विधायक को बताया था कि हर साल उनके मोहल्ले में गर्मियों में पानी की किल्लत होती है साथ ही निस्तारी का तालाब भी सूख जाता है।इस वर्ष भी तालाब सूख गया है।इसे संज्ञान में लेते हुए विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने तत्काल तालाब के किनारे बोर करा दिया ।और उसमें मोटर पंप लगवाने के बाद आज लोगो के लिये उसका मोटर चलाकर पानी की व्यवस्था कर दी ।विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने इस अवसर पर कहा कि गर्मियों में पानी की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है।भू-जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है ऐसी स्थिति में पानी का अनावश्यक अपव्यय रोकना हम सबकी जवाबदारी।इस बोर से आप सब अपनी निस्तारी करें ।साथ ही जल संरक्षण के उपाय को भी अपनाए और पानी के अनावश्यक अपव्यय न होने दें।इस अवसर पर पार्षद सुरेश टंडन,इरफान खान,राजेश नेताम दीपक वस्त्रकार सहित अनेक जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।
