बेलगहना
रविराज रजक- एक तरफ सरकार दूसरे राज्यो में गए प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए प्रयास कर रही है।तो कुछ मजदूर अपने परिवार के साथ पैदल ही अपने गंतव्यों को निकाल पड़े है।ऐसे ही 11 मजदूर आज बेलगहना क्षेत्र के ग्राम डाँड़बछाली,परैदा ,परसदा और धनरास के में आये जिन्हें सामुदायिक भवन, और शासकीय प्राथमिक भवन में क्वारंटाइन किया गया है।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/05/IMG-20200502-WA0019-1024x768.jpg)
दूसरे राज्य में कमाने खाने गये मजदूर साधन।नही होने पर भी अपने गृह ग्राम की ओर निकल पड़े है।ऐसे ही कुछ मजदूर जो तेलंगाना के सिकंदराबाद गए थे। आज अपने गृह ग्राम डाँड़बछाली, परैदा, परसदा,और धनरास वापस पहुँचे।इन 11 मजदूर परिवारों को ग्राम डाँड़बछाली के सामुदायिक भवन और प्राथमिम शाला भवन में क्वारंटाइन किया गया है। टेंगन्माड़ा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनका स्वास्थ्य परीक्षण कर 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है।सरपंच और उपसरपंच के द्वारा भोजन एंव आवास व्यवस्था किया गया है। जिसमे डॉ मनीष साहू,अस्मिता सिंग,राजेस्वर पांडेय उपसरपंच एंव गांव के पचं मौजूद रहे