रोजगार सहायक ने अपने पैसे से बाँटे मजदूरों को मास्क

सूरज सिंह-प्रदेश भर में ग्राम पंचायतों में रोजगार गारण्टी का काम चालू है।इसमे कार्य करने वाले मजदूरों का मास्क लगाना अनिवार्य है।मगर ग्रामीणों को मास्क उपलब्ध नही होने पर ग्राम पंचायत डोंड़की के रोजगार सहायक ने अपने पैसों से मजदूरों।को मास्क बांट दिए।

ग्राम पंचायत डोडकी में चल रहे मनरेगा कार्य के तालाब गहरीकरण कार्य में गांव के बहुत सारे मजदूर काम करने जा रहे हैं किंतु किसी के पास मास्क था ,किसी के पास नहीं था। पर जिनके पास नहीं था वह लोग किसी कपड़े या गमछे से अपना नाक मुंह बांध लिया करते थे ।और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को भी अमल में लाकर कार्य कराया जा रहा है। पर बिना मास्क वालो को देख कर ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक देवा डहरिया ने अपने खुद के पैसे खर्चा कर 200 मास्क बनवाएं और मनरेगा कार्य में कार्य कर रहे मजदूरों को मास्क के साथ साबुन का भी वितरण किया। उन्होंने सभी श्रमिकों को श्रमिक दिवस की बधाई भी दी ।साथ ही साथ रोजगार सहायक ने शासन से गुजारिश की है कि मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों का भुगतान समय पर हो जाये तो मजदूरों को खाने पीने की समस्या नहीं होती । पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है,जिसके मद्देनजर गरीब मजदूर को राशन सामग्री और पैसे के कारण तकलीफ ना हो रही है। इनके कारण रोजगार गारण्टी का पैसा जल्दी मिलने की अपेक्षा है।साथ ही सभी लोगो से रोजगार सहायक देवा डहरिया ने शासन के आदेशों का पालन करने व बिना काम के घर न निकले के लिए भी अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *