महीने भर पहले शहीद हुए जवान की पत्नी ने दिये सीएम राहत कोष में दान मुख्यमन्त्री ने किया नमन

बिलासपुर

ब्यूरो-महीने भर पहले शहीद हुए आर्म्ड फ़ोर्स पुलिस जवान उपेंद्र साहू की पत्नी ने 10000 की राशि मुख्यमंत्री राहतकोष में दी है।इसकी जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर दी है।मुख्यमंत्री ने आभार जताते हुए खुद को निःशब्द बताया है और उनकी भावना को नमन किया है।

प्राप्त जनाकारी के अनुसार जगदलपुर के पथरागुड़ा निवासी शहीद उपेंद्र साहू की पत्नी राधिका साहू कल बस्तर एसपी कार्यालय पहुंची और 10हजार की रकम सीएम राहत कोष में देते हुए कहा कि मेरे पति होते तो वह भी यही करते।इस बात की जानकारी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राधिका साहू और शहीद उपेंद्र साहू की फ़ोटो भी शेयर की है।और उनकी इस भावना के लिए निःशब्द होने की बात कहते हुए नमन किया है।

जगदलपुर के पथरागुड़ा निवासी उपेंद्र साहू सीएएफ में प्रधान आरक्षक थे ।14 मार्च को दंतेवाड़ा, जगदलपुर की सीमा से सटे मारडूम क्षेत्र से पुष्पाल के आगे घोटियामोड़ के पास नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी ब्लास्ट में शहीद हो गए थे। कल उनकी पत्नी ने यह कहते हुए कि मेरे पति होते तो वे भी यही करते 10 हजार की राशि एसपी का मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *