मनरेगा मजदूरों को बाँटे गए मास्क और साबुन

मस्तूरी

सूरज सिंह-कोरोना लॉक डाउन के बीच ग्रामीण मजदूरों को आर्थिक संभलता देने के लिए मनरेगा के तहत काम दिए जा रहे हैं इसमें करुणा से बचाव के सभी उपाय जैसे समाधि दूरी रखना मास्क लगाना और साबुन से हाथ धोना जैसे उपायों को लागू किया जा रहा है ।ग्राम गोड़ाडीह में भी मनरेगा मजदूरों को सरपंच प्रतिनिधि द्वारा मास्क और साबुन वितरित किया गया और इंजीनियर के द्वारा सामाजिक दूरी और साबुन से हाथ धोने के फायदे बताए गए।

मस्तूरी- कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए जनपद पंचायत मस्तूरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गोडाडीह में मनरेगा में कार्य करने गए मज़दूरो को ,सरपंच प्रतिनिधि जगदीश्वर यादव उपसरपंच सुरेश भारती पंच झगरू कोसले गोरेलाल कश्यप रोजगार सहायक डीगेश भारद्वाज के द्वारा माक्स व साबुन वितरण किया गया।सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर विशेष ध्यान मनरेगा के कार्य मे सभी के द्वारा दिया जा रहा है ।इस लॉक डाउन में लोग अपने घर से निकल नही पा रहे हैं। काम काज पूरी तरह से बंद है। लोगों को खाने पीने को लेकर काफी समस्या से जूझना पड़ रहा है। फिर भी आम लोग इससे डट कर लड़ाई लड़ रहे हैं। इंजीनिअर राहुल सोनी ने बताया कि इस समय मनरेगा का कार्य मिल पाना लोगों के लिए राहत भरा है ।साथ साथ सभी मनरेगा मजदूरों को किलर कोरोना वाइरस से बचाव के भी सुझाव राहुल सोनी के द्वारा दिया गया, और मास्क,के फायदे के बारे में भी बताया गया।कार्य करते समय सामाजिक दूरी रखने , हाथ से बार बार नाक,आंख,और मुंह को छूने से बचने के लिए भी बताया गया। खाने से पहले साबुन से हाथ धोने की सलाह सभी को दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *