पुलिस ने बच्चे के घर पहुंचकर मनाया जन्मदिन,संवेनशीलता हुई उजागर

बेलगहना

रविराज रजक-लॉक डाउन में पुलिस की सख्ती के बीच उनके संवेदनशील पक्ष भी सामन आते रहे है।इसी कड़ी में बेलगहना पुलिस भी शामिल हो गया है।चौकी प्रभारी को एक बच्ची के जन्मदिन का पता चलते ही उसके घर जन्मदिन मनाने की सामग्री लेकर पहुंच गए।इससे बच्ची के परिवार वाले भी हतप्रभ रह गए।

लॉक डाउन होने के कारण आज पूरे देश में पुलिस दिन-रात गश्त कर रही है। लोगो को समझाइश दे रहे हैं कि घरों में रहें ।करोना जैसे भयंकर बीमारी फैलने की वजह से लोगों को समझाइश देती पुलिस आज मानवता की मिसाल बन चुकी है ।बेलगहना चौकी प्रभारी दिनेश चंद्रा की अनूठी पहल ने आसपास के क्षेत्रों में सोचने को मजबूर कर दिया।बेलगहना ग्राम में आज छोटी सी बच्ची का जन्मदिन था। पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश चंद्रा को जैसे ही पता चला,वे जन्मदिन की सारी सामग्री और केक के साथ नन्ही बच्ची दिव्यांशी के घर पहुंचे।जैसे ही वह घर पहुंचे तो,दिव्यांशी उसके परिवार वाले एकाएक डर गए कि पुलिस हमारे घर क्यों आई हैं। चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र ने बताया कि हमें पता चला है कि आपके यहां छोटी बच्ची का जन्मदिन है। तो पालेश्वर ध्रुव ने बताया कि हां मेरी बेटी का जन्मदिन है। दिनेश चंद्रा ने कहा कि हम छोटी बच्ची का बर्थडे विश करने आए हैं।ये देखते ही देखते घर का माहौल खुशियों से भर गया पालेश्वर ध्रुव ने बताया की यह पहली बार है कि आज हमारे परिवार के लोग रिश्तेदार लॉक डाउन होने के कारण बच्ची के बर्थडे में शामिल नहीं हो पाए परंतु आपके आ जाने से ऐसा लगा कि हमारे सारे रिश्तेदार और भाई आ गए हैं। मैं आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं कि आप आज हमारी खुशियों के बेला पर उपस्थित हुए। चौकी स्टाफ के सभी सिपाही एवं चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र को दिव्यांशी के पिता एवं परिवार के लोगों ने दिल से धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *