112 की तत्परता से पकड़ा गया लूट का आरोपी!

तख़तपुर

ब्यूरो-तख़तपुर क्षेत्र के ग्राम जरेली के पास हुए लूटकांड के आरोपी को 112 की तत्परता और सक्रियता से घटना के चंद मिनटों में ही पकड़ा गया।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

तख़तपुर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ढनढन निवासी दिनेश रात्रे संदीप रात्रे दोनो रिश्ते में चाचा -भतीजा है और सब्जी का व्यवसाय करते है,ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया।आज सुबह दोनो अपनी-अपनी मोटरसाईकल से तख़तपुर सब्जी मंडी से सब्जी लेकर जा रहे थे। तभी जरेली के पास एक काला नीला रंग का होडा मोटरसाइकिल चालक पीछे से तेजी से आया और ओवरटेक कर दोनो के सामने मोटरसाइकिल रोक दिया,तो दोनों ने भी अपनी अपनी मोटरसाइकिल को रोक दिया। उसके बाद वह व्यक्ति अपने पेंट की जेब में रखे चाकू को निकालकर डरा धमका कर दोनो को जान से मारने की धमकी देकर। उनके पास रखा सारा पैसा निकालने को बोला।दोनो चाचा भतीजा डर गए इसके बाद वह व्यक्ति उनसे 2310 रुपये लूट लिया और भागने लगा था। उसी समय 112 की गाड़ी तख़तपुर की ओर से आ रही जिसे देख कर गाड़ी रुकवाने पर वह डर गया और भागने लगा। तभी 112 के द्वारा आरोपी शुभम पांडेय पिता किशोर पांडेय उम्र 22 वर्ष साकिन चकरभाठा कैम्प चकरभाठा बिलासपुर को पकड़ कर तख़तपुर थाना लाया गया। जहाँ आई पी सी की धारा 392 के तहत कार्यवाही कर न्यालय पेस किया जहा आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया ।इस तरह डायल 112 की तत्परता और सक्रियता से एक आरोपी अपराध करते ही पकड़ा गया।

   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *