राशन के साथ मनोरंजन का भी हो रहा प्रबंध!

  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

बिलासपुर

ब्यूरो-जांजगीर-चांपा जिले में कोविद-19 संक्रमण नियंत्रण के लिए प्रभावी लाकडाउन में संकटापन्न लोगों को पर्याप्त भोजन, आवास की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जिले के सभी शेल्टर होम्स की सतत निगरानी की जा रही है, और वहां रह रहे लोगों को भोजन,आवास की व्यस्था सुनिश्चित की जा रही है।जैजैपुर के बाद अब सक्ती के प्रि-मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में बनाए गए शेल्टर होम में रह रहे प्रभावितों के मनोरंजन के लिए टेलीविजन लगाया गया है।कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक के मार्गदर्शन में जांजगीर-चांपा जिले में कोविड-19, लाक डाउन प्रभावित 19,324 आवश्यकतामंदों को शुक्रवार तक भोजन और राशन उपलब्ध कराया गया ।17 अप्रैल तक जिले में 3,334 जरूरतमंदों को भोजन और 14,120 लोगों को निशुल्क राशन सामग्री का वितरण किया गया जिले की स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से 1,870 लोगों को भोजन और खाद्यान्न का वितरण किया गया।वहींअनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चांपा के निर्देशानुसार नगर चांपा के 53 परिवार के 193 सदस्यों को सूखा राशन सामग्री प्रदान किया गई । ग्राम कोसमंदा के 20 आश्रित लोगों को राशन सामग्री राजस्व विभाग द्वारा प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *