युवकों ने अपने खर्च से सेनिटाइज किया बैंक

मस्तूरी

सूरज सिंह-कोरोंना ने हमारी सामाजिक एकता और समाज और देश के प्रति लोगो की भावनाओ को भी प्रदर्शित करनेे का अवसर दिया है। लोग स्वस्थ ही सामाजिक सेवा और लोगों की सहायता के लिए लगे हुए हैं। इसमें आर्थिक बोझ भी खुद ही उठा रहे हैं ।यह हमारे देश देश और समाज के लिए सकारात्मक पहलू है ,जो करोना के कारण सामने आया है। मस्तूरी में भी युवा अपने खर्च से बैंक और दूसरे सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज करा रहे हैं। साथ ही साबुन तथा मास्क कभी बांटे।

आज भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में कोरोना वायरस की तूफान आया हुआ है ।जिसके मद्देनजर पूरा भारत वर्ष एकजुट होकर इस महामारी से लड़ रहा है ।प्रधानमंत्री ने इस विपत्ति के घड़ी में सभी देशवासियों से यह आग्रह किया है कि आप सब किसी न किसी तरह से अगर देश हित में कार्य कर सकते हैं तो हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी। चाहे वह दान देने की बात हो डॉक्टरों की मेहनत हो पुलिस वालों की 24 घंटे की ड्यूटी हो या सफाई कर्मचारियों की लगन सभी लोग किसी न किसी तरह से इस महामारी से जूझने में देश में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसी कड़ी में आज बिलासपुर जिले के मस्तूरी ग्राम में कुछ युवाओं ने मिलकर पूरे मस्तूरी में जहां-जहां दुकानें खुली मिली चाहे वह सरकारी हो या गैर सरकारी वहां सैनिटाइजेशन का कार्य कराया।

भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक ,जिला सहकारी बैंक, आईडीबीआई बैंक, ग्रामीण बैंक, जनपद पंचायत मस्तूरी ,पुलिस थाना मस्तूरी और अन्य जगहों पर जहां लोग बाग अधिक संख्या में आना-जाना करते हैं ऐसी प्रत्येक जगहों पर युवाओं ने अपने स्वयं के पैसे खर्च कर कोरोना को मात देने के लिए सैनिटाइजेशन का कार्य कराया व साबुन मास्क व मास्क भी बाटे जिसमें प्रमुख रुप से रवि जैसवानी काजू अग्रवाल सन्नी जैसवानी मोनू गुप्ता पंकज निर्मलकर सबका योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *