कब पकड़ा जाएगा शिकारी तेंदुआ?

बेलगहना

रविराज रजक- अचानकमार टाइगर रिज़र्व से लगे बेलगहना क्षेत्र में तेंदुए के आतंक ने लोगो को दहशत में डाल रखा है। आये दिन गांव वालो के मवेशियों का शिकार कर आर्थिक हानि पहुंचा रहा है।लेकिन ग्रामीणों में ज्यादा डर इस बात को लेकर है कि मवेशियों का शिकार कर रहा तेंदुआ मौका लगते ही कही किसी ग्रामीण को शिकार न बना ले।वन विभाग के अफसर अभी तक केवल मुआवजा कार्यवाही करते बस दिख रहे है।

बेलगहना क्षेत्र में तेंदुए की दहशत लगातार बढ़ती जा रही है। बीती रात तेंदुए ने 2 मवेशियों को फिर शिकार बनाया है। ग्राम बेलगहना के करीब चूनाखदरा जो कि ग्राम पंचायत उमरिया का आश्रित ग्राम है, यहां तेंदुए ने बीती रात फिर से 2 मवेशियों को अपना शिकार बनाया तेंदुए के बढ़ते आतंक से बेलगहना के समीप सभी ग्रामवासी दहशत में हैं । शिकारी तेंदुए के द्वारा लगातार 4 दिनों में यह पांचवां शिकार है। इस घटना से परेशान ग्रामीण रात में अपने मवेशियों की पहरेदारी करने पर मजबूर हैं ।लेकिन इस पहरेदारी में उनकी खुद की जान जोखिम पड़ रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात तेंदुए ने चूना खदरा निवासी समय लाल बैगा एवं सुरेश कुमार बैगा के एक गाय एवं एक बैल को शिकार बनाया है। समय नाल बैगा ने बताया कि उसके सामने ही तेंदुए ने उसकी गाय पर हमला कर उसे मार डाला और बहुत प्रयास करने पर बड़ी मुश्किल से शिकार छोड़कर भागा। तेंदुए ने यह शिकार पंडरा पथरा एवं बांस नाला स्थान पर किये हैं ।यह स्थान अचानकमार टाइगर रिजर्व के बफर जोन के से मात्र 4 किलोमीटर दूर पहाड़ी की तराई में स्थित है ।इसके तीन दिन पूर्व भी बेलगहना क्षेत्र लुफा में तेंदुए ने तीन मवेशियों को शिकार बनाया था। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची एवं मवेशी मालिकों को मुआवजा देने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी।

सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी शमीम खान ने जानकारी दी की बीते कुछ दिनों से इस तेंदुए का कुरदर बीट क्रमांक 1171 और 1174 में मूवमेंट देखा गया है ।साथ ही बेलगहना सक्तिबहरा लूफा और इनसे लगे क्षेत्रों में यह भ्रमण कर रहा है। इस शिकार की घटना को लेकर वन विभाग का अपना नजरिया है लेकिन बेचारे गरीब वनवासी काफी परेशानी और दहशत में है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *