दीनदयाल रसोई से जरूरतमंदों तक लगातार पहुंच रहा भोजन

रायपुर

ब्यूरो-

रायपुर। कोरोना संक्रमण की वजह से जारी लाकडाऊन के चलते पिछले कई दिनों से गरीब मजदूर रोज कमाकर खाने वालों के सामने भरपेट भोजन की समस्या उतपन्न हो गई थी इसी तरह बाहर से आये मजदूर भी लॉक डाउन जो जहाँ थे वही फंस गए इन सभी जरूरत मन्दों के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा गरम भोजन पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे है। साथ ही जरूरत मन्दों को कच्चा राशन भी उपलब्ध करवाया जा रहा दीनदयाल रसोई के माध्यम से रायपुर शहर के मजदुर वर्ग,दिहाडी एवं रोजी मजूरी वालो के क्षेत्रों जैसे सोनडोगरी बस्ती,टिकरापारा एरिया, फाफाडीह, अशोका रत्न के पास की बस्तियां, बौद्ध विहार अशोक नगर गुढियारी तेलीबांधा बस्ती सहित अन्य मोहल्लों में जरूरतमंदों के बीच व एकता अस्पताल नारायणा अस्पताल सहित आस पास के अन्य अस्पतालों में इलाज के लिए आये मरीजों के परिजनों के लिए वालेंटियर के माध्यम से भोजन वितरित किये जा रहे हैं।


टीम हेल्प डेस्क के अमरजीत सिंग छाबडा, किशोर महानंद, सुब्रत चाकी,अमित मैशेरी, रितेश मोहरे, गोविंदा गुप्ता, अनूप खेलकर लगातार इस पूरी व्यवस्था में लगे है भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम महाजन ने इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से टीम हेल्प डेस्क से चर्चा कर सेवा कार्य की बधाई दी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू अंजय शुक्ला छगन मूंदड़ा कन्हैया लाल छुगानी का सहयोग भोजन व्यवस्था के दौरान मिल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *