मस्तूरी
सूरज सिंह- जनपद पंचायत मस्तूरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी आर जोगी को कोरोनावायरस के रोकथाम में उचित कदम नहीं उठाने के कारण प्रशासनिक कारणों से उनको उनके पद से हटाकर आगामी आदेश तक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी का प्रभार सौंपा गया है।उनके स्थान पर डिप्टी कलेक्टर अजित पुजारी को सीईओ बनाया गया है।
मस्तूरी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीआर जोगी को कोरोनावायरस रोकथाम को लेकर लापरवाही करने के कारण प्रभार से हटाते हुए विकास विस्तार अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है।कलेक्टर ने आदेश में लिखा है कि स्वास्थ्य आँचलनलय के निर्देशों के अनुसार कोरोना को लेकर जो महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने थे आम जनता के हित में जो सामग्री आम जनता तक पहुंचने चाहिए थी उसको पहुंचाने में वह पूरी तरीके से विफल रहे हैं। जिसके कारण कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी मस्तूरी जिला बिलासपुर का ज्ञापन क्रमांक नोवेल कोरोनावायरस 2020/447 मस्तूरी दिनांक 26 3 2020 में प्रतिवेदन अनुसार उनको मुख्य कार्यपालन अधिकारी के दायित्व से मुक्त कर विकास विस्तार अधिकारी का दायित्व दिया गया है ।जनपद पंचायत मस्तूरी के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में जो जागरूकता अभियान कोरोनावायरस को लेकर चलाई जानी थी उसमें जोगी पूरी तरह से विफल रहे हैं ।जिसके वजह से उन पर यह एक्शन लिया गया है।उनके स्थान पर डिप्टी कलेक्टर अजित पुजारी को मिला मस्तुरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी का प्रभार आगामी आदेश तक सौंपा गया है।