कोटा
ब्यूरो
कोटा-लॉक डाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों को कोटा पुलिस के द्वारा राशन सामग्री का वितरण किया गया।एसडीओपी रश्मित कौर चावला ने स्वयम लोगो बीच जाकर राशन वितरण का काम किया।
पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन किया गया है। ताकि लोग स्वस्थ और सुरक्षित रहे । आज दिनांक 03.04.20 शुक्रवार को कोटा के वार्ड क्रमांक 1 गड्ढा पारा में ट्रेन में मांग कर गुजारा करने वाले अनेक गरीब व भूखे , मांगने वाले लोग रहते हैं, जो ट्रेनों में भिक्षा मांगकर अपना व परिवार का भरण पोषण करते हैं। ट्रेनों के बंद हो जाने से उनके भूख की चिंता करते हुए कोटा पुलिस अनुविभाग में पदस्थ श्रीमती रश्मीत कौर चावला, एसडीओपी कोटा ने अपने कार्यालयीन स्टाफ अभिषेक कश्यप, उदय पाटले,राजेंद्र साहू, ओमप्रकाश कश्यप, धर्मेंद्र मरावी एवं नीरज पोर्ते को साथ ले जाकर उन्हें राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई ।