तखतपुर
ब्यूरो
तखतपुर-नगर के मक्कड़ कॉम्प्लेक्स में संचालित सेवेंटी प्लस प्रोग्रेसिव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तखतपुर के विद्यार्थियों के द्वारा आकाशवाणी बिलासपुर में कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई है जिसका प्रसारण रविवार सुबह 8:30 बजे बिलासपुर रेडियो स्टेशन के 103.2 एफएम बैंड पर होगा यह दूसरा अवसर है जब सवेंटी प्लस प्रोग्रेसिव स्कूल के बच्चों ने आकाशवाणी के लिए कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग कराई है।

तखतपुर के मक्कड़ काम्प्लेक्स में संचालित सेवेंटी प्लस प्रोग्रेसिव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने आकाशवाणी बिलासपुर के कार्यक्रम ‘आओ बच्चो ‘के लिए कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग कराई है।गुरुवार को बच्चे बिलासपुर रेडियो स्टेशन जाकर कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग कराए है।इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा कहानी,गीत,कविता, अंग्रेजी पोयम,चुटकुले तथा पहेलियों की प्रस्तुति दी है।कार्यक्रम का प्रसारण रविवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर एफ एम बैंड 103.2 पर आकाशवाणी बिलासपुर से प्रसारित होगा।इस कार्यक्रम में विद्यालय के राधा, मौली, कान्हा,धीरज, टिकेंद्र, मुस्कान, आर्या,कृष्णा गुप्ता, हितेश, प्रशांत पटेल, ने प्रस्तुति दी है वही मुमताज़ खान, प्रताप मेरसा, सुषमा ठाकुर और शुभम पांडेय ने मार्गदर्शक का कार्य किया है।यह दूसरी बार है जब इस विद्यालय के विद्यार्थियों ने आकाशवाणी में कार्यक्रय की प्रस्तुति दी है।