सागौन के साथ दो धरे गए, वन विभाग ने की कार्यवाही।

  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

मुखबिर की सूचना पर पकड़ा या 3 नग सागौन गोला

सागौन लकड़ी की कीमत 50000 बताई जा रही है

बेलगहना

रविराज रजक

बेलगहना- मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए बेलगहना क्षेत्र के वन विभाग ने कार्यवाही करते हुए दो लोगों को तीन गोले सागौन के साथ पकड़ लिया है।गोलो की कीमत 50000 हजार के आस पास आंकी गयी है।

रात्रि में वन विभाग के अधिकारी गश्त कर रहे थे उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग कुरदर रोड से बैलगाड़ी में से सागौन की तस्करी कर रहे हैं ।उक्त गश्ती टीम ने बिना देरी के घटना स्थल के लिए टीम भेजा।वन विभाग ने अपनी टीम जिसमें रेंजर विजय साहू समीम खान पंकज साहू संत कुमार वाखरे पॉइंट शामिल किये थे।जैसे ही टीम पॉइंट के लिए रवाना हुए वैसे ही तेज बारिश शुरू हो गई तेज बारिश के बावजूद टीम उक्त स्थल पर पहुंच गई ।टीम ने बैलगाड़ी में तीन नग से सागौन के गोले के साथ में दो व्यक्ति को पकड़ा। उस गोले की माप 0.334 घन मीटर था। आरोपी व्यक्ति बहरामुड़ा का बताया जा रहा है ।बहरामुड़ा निवासी विमल पिता रामचरण गोड़, गोविंद पिता छेदीलाल को पकड़कर रेंज ऑफिस लाया गया वन अधिकार अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *