बिलासपुर
ब्यूरो
बिलासपुर-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेेश बघेल ने आज रतनपुर महामाया के दर्शन कर पूजा अर्चना की और राज्य की जनता के लिए सुख समृद्धि की कामना की।मुख्यमंत्री अमरकंटक से वापसी में रतनपुर में रुके थे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने होली की पूर्व संध्या पर माँ शक्ति की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद के रूप में छतीसगढ़ की खुशहाली की कामना की।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकण्टक के कार्यक्रम में शामिल होने अमरकण्टक गए थे।अमरकण्टक से वापसी में वे रतनपुर महामाया के दर्शन करने के लिए रुके थे।यहां उनका स्वागत मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर ने किया।मंदिर परिसर में उन्होंने देवी दर्शन कर पूजा की और स्थानीय नेताओं के साथ समय बिताया।उन्होंने महामाया से आशीर्वाद के रूप में छत्तीसगढ़ और यहाँ की जनता की खुशहाली की कामना की।इस अवसर पर उनके साथ बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान,जिला पंचायत सदस्य जितेंद पांडेय,पीसीसी सचिव आशिष सिंह ठाकुर,कलेक्टर डॉ संजय अलंग, एसपी बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल,जिला पंचायत सीईओ रितेश अग्रवाल सहित नेतागण और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
देखें वीडियो